सोनीपत: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार सतर्क है. वहीं, प्रदेश में करोना वायरस को लेकर हेल्थ मिनिस्टर और डॉक्टर लगातार अपने तरीके से सभी जगहों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. प्रदेश में सभी नागरिक अस्पतालों में व्यवस्था ठीक ढंग से की गई है, हेल्थ मिनिस्टर और डॉक्टर पूरे प्रदेश में अपने तरीके से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. किसी प्रकार की भी कोई दिक्कत नहीं आएगी.
चीन से बाहर दूसरे देशों में तेजी से फैल रहा कोरोना
आपको बता दें कि कोरोना वायरस चीन से बाहर दूसरे देशों में तेजी से फैलता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. चंडीगढ़ में थाइलैंड और बाली से वापस लौटे 26 और 29 साल के युवकों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. चंडीगढ़ के तीन मेडिकल कॉलेजों जिसमें पीजीआई चंडीगढ़ शामिल है, में आइसोलेशन वॉर्ड की व्यवस्था की है.
16 हजार से ज्यादा को नहीं मिली बंदरगाहों पर उतरने की अनुमति
पोत परिवहन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया कि चीन या कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आए 452 जहाजों के 16,076 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को एहतियाती तौर पर भारतीय बंदरगाहों पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें- बुजुर्गों की पेंशन 5100₹ करेंगे चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े- दिग्विजय चौटाला