सोनीपत: गढ़ी झंझारा रोड पर पानी की निकासी न होने के कारण सड़क पर भरे गंदे पानी के चलते कालॉनी वासी परेशान हैं. शनिवार को कॉलोनी वासियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया. कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस रोड पर पिछले कई वर्षों से दूषित पानी की निकासी का कोई हल नहीं निकल रहा है.
उन्होंने बताया कि नाले का दूषित पानी पिछले काफी दिनों से बह रहा है. जो सड़क ओवरफ्लो होने लगता है. महिलाओं ने बताया कि गढ़ी झंझारा रोड पर आस्था से जुड़ा हुआ माता का मंदिर है. मंदिर के आगे गंदा पानी जमा होने से वहां लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. निकासी का समाधान ना होने से समस्या बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें:अब पानीपत में भी होगी कोरोना की जांच, जल्द शुरू होगी लैब
महिलाओं का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों से सीवर की सफाई कराने की मांग भी की. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि दूषित पानी जमा होने से आसपास दुर्गंध भी फैली रहती है जिससे वहां रहना भी दूर्भर हो गया है. उन्होने गन्नौर एसडीएम सुरेंद्रपाल से समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की है.