ETV Bharat / state

ट्रॉमा सेंटर के लिए तरस रहा सोनीपत! सिर्फ कागजों तक ही सिमटा प्रोजेक्ट - मुरथल ट्रॉमा सेंटर प्रस्ताव सरकार मंजूरी

सोनीपत हरियाणा का ऐसा जिला है. जहां से देश का सबसे पुराना नेशनल हाईवे 44 गुजरता है और हजारों लोग रोजाना इस नेशनल हाईवे से ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यहां कब बड़ा हादसा हो जाए. ये कहना मुश्किल है, लेकिन इसके बाद भी यहां एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है.

sonipat trauma center construction delay
ट्रॉमा सेंटर के लिए तरस रहा सोनीपत!
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:17 PM IST

सोनीरत: हरियाणा का सोनीपत जिला दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख जिलों में से एक है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस बड़े जिले में एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं हैं. हालांकि मनोहर सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सोनीपत में ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जरूर भेजा था, लेकिन फिलहाल ये ट्रॉमा सेंटर कागजों तक ही सीमित रह गया है.

अधिकारी सोनीपत में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर के लिए बैठकें तो करते हैं, लेकिन कई विभागों के चक्कर में ये ट्रॉमा सेंटर अब तक बनना शुरू भी नहीं हो पाया है. बता दें कि मनोहर सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सोनीपत में ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन अभी तक उस प्रस्ताव पर कोई भी काम शुरू नहीं हो पाया है.

ट्रॉमा सेंटर के लिए तरस रहा सोनीपत! सिर्फ कागजों तक ही सिमटा प्रोजेक्ट

ये भी पढ़िए: अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

जिस संस्था में ट्रामा सेंटर बनाया जाना था वो शिक्षा विभाग के पास है, लेकिन शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच में ही इसकी जमीन को लेकर पेच फंसा हुआ है. सोनीपत जिले स्वास्थ्य अधिकारी जेएस पुनिया ने बताया कि सोनीपत में एक ट्रामा सेंटर बनना है और उसके लिए हम जमीन की तलाश कर रहे हैं.

मुरथल में बनना है ट्रॉमा सेंटर

उन्होंने बताया कि राई से विधायक मोहनलाल बडोली ने मुरथल के पास नगर निगम की एक जमीन पर ट्रॉमा सेंटर रखने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है और वही हम भी कोशिश करें हैं कि वो जमीन हमें जल्द से जल्द मिल जाए. इससे पहले जो ट्रॉमा सेंटर बनना था उसकी जमीन डाइट एजुकेशन विभाग के पास थी, लेकिन कुछ वजहों की वजह से वहां ट्रॉमा सेंटर का काम आगे नहीं बढ़ पाया.

रोहतक PGI रेफर होते हैं मरीज

जेएस पुनिया ने आगे बताया कि ट्रॉमा सेंटर नहीं होने की वजह से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का सोनीपत के सिविल अस्पताल में ही इलाज किया जाता है, लेकिन हालात बिगड़ने पर उन्हें आगे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया जाता है.

सोनीरत: हरियाणा का सोनीपत जिला दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख जिलों में से एक है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस बड़े जिले में एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं हैं. हालांकि मनोहर सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सोनीपत में ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जरूर भेजा था, लेकिन फिलहाल ये ट्रॉमा सेंटर कागजों तक ही सीमित रह गया है.

अधिकारी सोनीपत में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर के लिए बैठकें तो करते हैं, लेकिन कई विभागों के चक्कर में ये ट्रॉमा सेंटर अब तक बनना शुरू भी नहीं हो पाया है. बता दें कि मनोहर सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सोनीपत में ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन अभी तक उस प्रस्ताव पर कोई भी काम शुरू नहीं हो पाया है.

ट्रॉमा सेंटर के लिए तरस रहा सोनीपत! सिर्फ कागजों तक ही सिमटा प्रोजेक्ट

ये भी पढ़िए: अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

जिस संस्था में ट्रामा सेंटर बनाया जाना था वो शिक्षा विभाग के पास है, लेकिन शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच में ही इसकी जमीन को लेकर पेच फंसा हुआ है. सोनीपत जिले स्वास्थ्य अधिकारी जेएस पुनिया ने बताया कि सोनीपत में एक ट्रामा सेंटर बनना है और उसके लिए हम जमीन की तलाश कर रहे हैं.

मुरथल में बनना है ट्रॉमा सेंटर

उन्होंने बताया कि राई से विधायक मोहनलाल बडोली ने मुरथल के पास नगर निगम की एक जमीन पर ट्रॉमा सेंटर रखने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है और वही हम भी कोशिश करें हैं कि वो जमीन हमें जल्द से जल्द मिल जाए. इससे पहले जो ट्रॉमा सेंटर बनना था उसकी जमीन डाइट एजुकेशन विभाग के पास थी, लेकिन कुछ वजहों की वजह से वहां ट्रॉमा सेंटर का काम आगे नहीं बढ़ पाया.

रोहतक PGI रेफर होते हैं मरीज

जेएस पुनिया ने आगे बताया कि ट्रॉमा सेंटर नहीं होने की वजह से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का सोनीपत के सिविल अस्पताल में ही इलाज किया जाता है, लेकिन हालात बिगड़ने पर उन्हें आगे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.