सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने म्हारा गांव में भाषण के दौरान कहा था कि सरकार के साथ चलना है या अलग चलना है. इसी बात को लेकर विपक्षी पार्टियां मुद्दा बना रही हैं और कई बार इस भाषण का जिक्र आता है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का साफ तौर पर कहना है कि बरोदा विधानसभा की आम जनता को ये धमकी दी गई थी और मुख्यमंत्री आज घमंड की बात करते हैं.
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पूरे घमंड में हैं और कुछ भी बोल देते हैं. बरोदा विधानसभा की जनता स्वाभिमानी है इसलिए वो बहकावे में नहीं आ सकती. मुख्यमंत्री के घमंड को चकनाचूर बरोदा विधानसभा की जनता करेगी.
'मुख्यमंत्री जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 6 साल में सरकार ने बरोदा विधानसभा की सुध नहीं ली और अब चुनाव के टाइम आकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. बरोदा उपचुनाव सरकार बनाम बरोदा विधानसभा की जनता के बीच होगा और कांग्रेस दोबारा से जीत दर्ज करेगी और उसी दिन से सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.
अब देखने वाली यही बात होगी कि आने वाले बरोदा उपचुनाव में किसका घमंड टूटता है क्योंकि बरोदा विधानसभा में आम जनता के विकास की बात करें तो दोनों पार्टियों ने सिर्फ भाषण दिया है. बरोदा विधानसभा में आज तक एक सरकारी कॉलेज भी किसी पार्टी ने नहीं बनाया. कांग्रेस ने यहां 10 साल राज किया और भारतीय जनता पार्टी यहां पर 6 साल से राज कर रही है, लेकिन एक दूसरे के ऊपर सिर्फ आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें- अंबाला को राफेल का बेसब्री से इंतजार, हमारे लिए बेहद गर्व की बात- विज