सोनीपत/गोहानाः बरोदा उप चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस में आपसी बयानबाजी तेज हो चुकी है. अभय चौटाला द्वारा दिए गए बयान पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने निशाना साधा है. दीपेंद्र हुड्डा ने अभय चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में इंडियन नेशनल लोकदल का अस्तित्व लुप्त हो चुका है, एक सदस्य के सहारे पार्टी चल रही है.
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी पर बोलते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल बोलने के लिए लायक नहीं रही. हमें नहीं पता कि जेजेपी, इनेलो, भारतीय जनता पार्टी की कौन सी ए और बी टीम है. उनको ज्यादा पता है. दीपेंद्र का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव समेत कई दूसरी जगहों पर इनेलो ने भारतीय जनता पार्टी की मदद की है.
'1 सदस्य के भरोसे इनेलो'
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं इंडियन नेशनल लोकदल पर ज्यादा नहीं बोल सकता क्योंकि इस पार्टी में 1 सदस्य ही बचा है और कोई उसके साथ नहीं है. केवल एक सदस्य के सहारे ही पूरी पार्टी को चलाया जा रहा है. जिसको देखकर लगता है कि अब हरियाणा की राजनीति में इंडियन नेशनल लोकदल की राजनीति लुप्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः बरोदा उपचुनाव: इनेलो का मुकाबला कांग्रेस के साथ है, बीजेपी और जेजेपी की होगी जमानत जब्त- अभय चौटाला
अभय चौटाला का बयान
अभय चौटाला ने कहा था कि कांग्रेस ने अपने 10 साल के राज में हमेशा बरोदा विधानसभा की अनदेखी की है. हुड्डा साहब पर तो ये आरोप लगते आए हैं कि उन्होंने सारा विकास अपने विधानसभा क्षेत्र किलोई में किया. अभय चौटाला ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा सरकार की बी टीम बन चुके हैं.