ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का गठबंधन सरकार पर निशाना, बोले- बीजेपी-जेजेपी में गुटबाजी, कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव - CM Manohar Lal

Deepender Hooda: हरियाणा की राजनीति में इन दिनों हलचल का दौर जारी है. आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार हमलावर है. ऐसे में कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार को आड़े हाथ लिया और कांग्रेस में गुटबाजी की बात को नकारते हुए गठबंधन सरकार में गुटबाजी होने की बात कही.

दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2024, 10:35 PM IST

हरियाणा गठबंधन सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

सोनीपत: हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को सोनीपत पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक चल रहा है. कोई भी गुटबाजी नहीं है अगर कोई गुटबाजी है तो वह जननायक जनता पार्टी और बीजेपी के नेताओं में है.

'मुख्यमंत्री और स्वास्थय मंत्री में गुटबाजी': कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है. सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अगर गुटबाजी है तो वह सत्ता में बैठी जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच में है. भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की आपस में नहीं बन रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्रालय की फाइलों का अटका हुआ है. दोनों में कई कई महीने बातचीत नहीं होती है, उचाना से कई-कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं. एक कह रहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ेंगे तो पार्टी छोड़ देंगे.

'ऐसा कोई सगा नहीं जिसको ठगा नहीं': कई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं या फिर पार्टी छोड़ने को तैयार हैं. जन नायक जनता पार्टी पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशाना साधा और कहा कि जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है. यह भारतीय जनता पार्टी को जमुना पार करने के लिए चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन प्रदेश की जनता को लूटने का काम उन्होंने किया है. इनका तो यह काम है कि जैसे कानपुर में एक दुकान है. वहां पर लिखा है ठग्गू के पेड़े और वहां पर लिखा है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस सभी लोकसभा सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और 90 की 90 विधानसभा सीटों पर हम अपनी जिताऊ उम्मीदवार उतरेंगे.

'कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव': हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस नाम से 15 जनवरी से अभियान शुरू कर रहे हैं. अभियान की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान सिंह महेंद्रगढ़ से और भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद से करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी मीडिया कर्मियों से विनती है कि वह विपक्ष की भी खबरें दिखाएं ताकि लोकतंत्र जिंदा रह सके. आज देश में भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया पर भी पाबंदियां लगा रखी है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कहा कि अभी लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे वैसे-वैसे इसका भी बंटवारा हो जाएगा. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा सोनीपत के रोहतक रोड स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन में पहुंचे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए सियासत तेज, कांग्रेस ने बिगाड़ा आप का खेल!

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कल नामांकन का आखिरी दिन, कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर AAP की उम्मीदों को लगाया झटका

हरियाणा गठबंधन सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

सोनीपत: हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को सोनीपत पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक चल रहा है. कोई भी गुटबाजी नहीं है अगर कोई गुटबाजी है तो वह जननायक जनता पार्टी और बीजेपी के नेताओं में है.

'मुख्यमंत्री और स्वास्थय मंत्री में गुटबाजी': कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है. सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अगर गुटबाजी है तो वह सत्ता में बैठी जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच में है. भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की आपस में नहीं बन रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्रालय की फाइलों का अटका हुआ है. दोनों में कई कई महीने बातचीत नहीं होती है, उचाना से कई-कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं. एक कह रहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ेंगे तो पार्टी छोड़ देंगे.

'ऐसा कोई सगा नहीं जिसको ठगा नहीं': कई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं या फिर पार्टी छोड़ने को तैयार हैं. जन नायक जनता पार्टी पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशाना साधा और कहा कि जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है. यह भारतीय जनता पार्टी को जमुना पार करने के लिए चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन प्रदेश की जनता को लूटने का काम उन्होंने किया है. इनका तो यह काम है कि जैसे कानपुर में एक दुकान है. वहां पर लिखा है ठग्गू के पेड़े और वहां पर लिखा है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस सभी लोकसभा सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और 90 की 90 विधानसभा सीटों पर हम अपनी जिताऊ उम्मीदवार उतरेंगे.

'कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव': हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस नाम से 15 जनवरी से अभियान शुरू कर रहे हैं. अभियान की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान सिंह महेंद्रगढ़ से और भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद से करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी मीडिया कर्मियों से विनती है कि वह विपक्ष की भी खबरें दिखाएं ताकि लोकतंत्र जिंदा रह सके. आज देश में भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया पर भी पाबंदियां लगा रखी है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कहा कि अभी लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे वैसे-वैसे इसका भी बंटवारा हो जाएगा. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा सोनीपत के रोहतक रोड स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन में पहुंचे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए सियासत तेज, कांग्रेस ने बिगाड़ा आप का खेल!

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कल नामांकन का आखिरी दिन, कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर AAP की उम्मीदों को लगाया झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.