सोनीपत: 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसक घटनाएं को लेकर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धु समेत कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिसके बाद किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले को लेकर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के अध्यक्ष यादवेंद्र संधू ने दीप सिद्धु के खिलाफ सरकार से उचित जांच करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली बवाल: दीप सिद्धु की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन
गोहाना में पहुंचे शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के अध्यक्ष यादवेंद्र का कहना है कि दिल्ली में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड यात्रा काफी हद तक अच्छी रही है. उन्होंने कहा कि जैसा हमारे किसान भाईयों ने सोचा था वैसी ही ट्रैक्टर परेड निकाली गई लेकिन लाल किले और आईटीओ पर जो हुआ वो किसने और क्यों किया इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: भिवानी: कल कितलाना टोल पर होने वाले पंचायती मेले में पहुंचेंगे राकेश टिकैत
किसान नेता यादवेंद्र ने कहा कि दो महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई हिंसक घटना नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जो हुआ उसकी वजह से किसान बदनाम हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, कुछ ऐसे बीते 3 घंटे
यादवेंद्र संधू ने कहा कि पंजाबा एंक्टर दीप सिद्धू और उसके साथियों ने गणतंत्र दिवस पर जो किया वो बेहद शर्मनाक है और इसकी हम निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि दीप सिद्धु गलत मंशा के साथ आंदोलन में आया था और उसने किसानों के साथ गद्दारी की है.