ETV Bharat / state

दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में इन प्रतिभागियों ने मारी बाजी

खरखौदा के दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे, जिन्होंने अकादमी में बनाए गए चौ.रणबीर हुड्डा कुश्ती हाल का उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में जीते गए युवाओं के सम्मानित किया गया.

Deenbandhu Chhoturam organized wrestling competition in kharkhoda
Deenbandhu Chhoturam organized wrestling competition in kharkhoda
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 6:32 AM IST

सोनीपत: खरखौदा के दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में लड़कों के मुकाबलों में 61 किलो वर्ग में झज्जर के मोहित ने पहला, करनाल के नवजोत ने दूसरा और झज्जर के ही रोहन ढूल ने तीसरा स्थान हासिल किया.

जबकि 70 किलो ग्राम भार वर्ग में सोनीपत के सुशील ने पहला, झज्जर के अमरपाल ने दूसरा और रोहतक के मनीष ने तीसरा स्थान हासिल कियाच. वहीं 79 किलो में सोनीपत के पूनित ने पहला, रोहतक के विक्की ने दूसरा और पानीपत के गुरमाल सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया. 92 किलो में सोनीपत के सुनील कुमार ने पहला, सोनीपत के ही सचिन ने दूसरा, झज्जर के मोहित ने तीसरा स्थान पाया. वहीं 125 किलो ग्राम भार वर्ग में झज्जर के विशाल ने पहला, चरखी दादरी के प्रत्यक्ष ने दूसरा और झज्जर के दिनेश धनखड़ ने तीसरा स्थान हासिल किया.

वहीं लड़कियों के मुकाबलों में 50 किलो ग्राम भार वर्ग जींद की मिनाक्षी ने सोनीपत की हन्नी कुमारी को मात दी, हिसार की कीमत ने तीसरा स्थान पाया. जबकि 55 किलो गाम में हिसार की अंजू ने रोहतक की सीतो को हराया, रोहतक की निकिता ने तीसरा स्थान पाया. 59 किलो में सोनीपत की अंजली ने पहला, भिवानी की पुष्पा ने दूसरा और करनाल की संजू देवी ने तीसरा स्थान पाया.

ये भी पढ़ें- पानीपत के पोल्ट्री संचालकों ने बर्ड फ्लू को बताया अफवाह, मुर्गियों की मौत की बताई ये वजह

65 किलो वर्ग में पानीपत की पूजा ने पहला, रोहतक की आरती ने दूसरा, भिवानी की भतेरी ने तीसरा स्थान पाया, 72 किलो में रोहतक की रितिका पहले, फतेहाबाद की आरजू दूसरे व हिसार की पूजा तीसरे स्थान पर रही.

बता दें कि दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे, जिन्होंने अकादमी में बनाए गए चौ.रणबीर हुड्डा कुश्ती हाल का उद्घाटन भी किया. सांसद दीपेंद्र इस एकेडमी में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और सभी खिलाड़ी को जीत की बधाई भी दी.

सोनीपत: खरखौदा के दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में लड़कों के मुकाबलों में 61 किलो वर्ग में झज्जर के मोहित ने पहला, करनाल के नवजोत ने दूसरा और झज्जर के ही रोहन ढूल ने तीसरा स्थान हासिल किया.

जबकि 70 किलो ग्राम भार वर्ग में सोनीपत के सुशील ने पहला, झज्जर के अमरपाल ने दूसरा और रोहतक के मनीष ने तीसरा स्थान हासिल कियाच. वहीं 79 किलो में सोनीपत के पूनित ने पहला, रोहतक के विक्की ने दूसरा और पानीपत के गुरमाल सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया. 92 किलो में सोनीपत के सुनील कुमार ने पहला, सोनीपत के ही सचिन ने दूसरा, झज्जर के मोहित ने तीसरा स्थान पाया. वहीं 125 किलो ग्राम भार वर्ग में झज्जर के विशाल ने पहला, चरखी दादरी के प्रत्यक्ष ने दूसरा और झज्जर के दिनेश धनखड़ ने तीसरा स्थान हासिल किया.

वहीं लड़कियों के मुकाबलों में 50 किलो ग्राम भार वर्ग जींद की मिनाक्षी ने सोनीपत की हन्नी कुमारी को मात दी, हिसार की कीमत ने तीसरा स्थान पाया. जबकि 55 किलो गाम में हिसार की अंजू ने रोहतक की सीतो को हराया, रोहतक की निकिता ने तीसरा स्थान पाया. 59 किलो में सोनीपत की अंजली ने पहला, भिवानी की पुष्पा ने दूसरा और करनाल की संजू देवी ने तीसरा स्थान पाया.

ये भी पढ़ें- पानीपत के पोल्ट्री संचालकों ने बर्ड फ्लू को बताया अफवाह, मुर्गियों की मौत की बताई ये वजह

65 किलो वर्ग में पानीपत की पूजा ने पहला, रोहतक की आरती ने दूसरा, भिवानी की भतेरी ने तीसरा स्थान पाया, 72 किलो में रोहतक की रितिका पहले, फतेहाबाद की आरजू दूसरे व हिसार की पूजा तीसरे स्थान पर रही.

बता दें कि दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे, जिन्होंने अकादमी में बनाए गए चौ.रणबीर हुड्डा कुश्ती हाल का उद्घाटन भी किया. सांसद दीपेंद्र इस एकेडमी में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और सभी खिलाड़ी को जीत की बधाई भी दी.

Last Updated : Jan 11, 2021, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.