ETV Bharat / state

दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय ने जारी की ड्यूल डिग्री के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान मैथ का कट ऑफ 94.25 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा रहा. कट ऑफ की लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को 7 सितंबर तक फीस जमा करानी होगी.

Deenbandhu Chhotu Ram University released second cut-off list for Dual Degree
दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय ने जारी की डूयल डिग्री के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 11:24 AM IST

सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल ने ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. ड्यूल डिग्री में 94.25 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा कट ऑफ रहा. दूसरे नंबर पर 89.75 प्रतिशत अंक के साथ फिजिक्स का कटऑफ रहा. जिन आवेदनकर्ताओं का नाम द्वितीय लिस्ट में आ गया है. वे 7 सितंबर तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं.

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.राज कुमार ने कहा कि दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने डयूल डिग्री की प्रथम लिस्ट जारी कर दी है. ड्यूल डिग्री मैथ (ऑनर्स) में ऑल इंडिया कोटे में 94.25 प्रतिशत के साथ कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 92.75 प्रतिशत रहा है. मैथ में ही एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 83 और डीएससी का 73.25 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 85.25 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 87.75 प्रतिशत रहा है. इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 73.25 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.कुमार ने कहा कि डयूल डिग्री फिजिक्स में ऑल इंडिया कोटे में 89.75 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 87.5, ईएसएम का 78.25, इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 72.75 प्रतिशत रहा है. एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 67 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 75.75 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 73.75 प्रतिशत रहा है. डीएससी का 62.75 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री कैमिस्ट्री में ऑल इंडिया कोटे में 89.25 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 87.75 प्रतिशत कटऑफ रहा है. एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 69.75 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 73 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 58.25 प्रतिशत रहा है. इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 71.75 और डीएससी का 67 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री बॉयोटेक्नोलॉजी में ऑल इंडिया कोटे में 85 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 82 प्रतिशत, जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 71.25 व बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा)का कट ऑफ 61 प्रतिशत रहा है. एसजीसी (सिंगल गर्ल चाइल्ड) का कट ऑफ 80.25 प्रतिशत प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री बीबीए एमबीए में ऑल इंडिया कोटे में 88.50 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 87.25, ईएसएम का 80.75 प्रतिशत कटऑफ रहा है. एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 69.75 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 77.50 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 61.50 प्रतिशत रहा है. डीएससी का 68.75 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री बीए (ऑनर्स) एमए में ऑल इंडिया कोटे में 86.75 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 82.5 प्रतिशत और बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 60.5 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ें: टीचर्स डे स्पेशल: रोहतक के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की ऐसी कहानी, जिससे हर कोई होगा प्रेरित

सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल ने ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. ड्यूल डिग्री में 94.25 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा कट ऑफ रहा. दूसरे नंबर पर 89.75 प्रतिशत अंक के साथ फिजिक्स का कटऑफ रहा. जिन आवेदनकर्ताओं का नाम द्वितीय लिस्ट में आ गया है. वे 7 सितंबर तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं.

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.राज कुमार ने कहा कि दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने डयूल डिग्री की प्रथम लिस्ट जारी कर दी है. ड्यूल डिग्री मैथ (ऑनर्स) में ऑल इंडिया कोटे में 94.25 प्रतिशत के साथ कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 92.75 प्रतिशत रहा है. मैथ में ही एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 83 और डीएससी का 73.25 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 85.25 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 87.75 प्रतिशत रहा है. इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 73.25 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.कुमार ने कहा कि डयूल डिग्री फिजिक्स में ऑल इंडिया कोटे में 89.75 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 87.5, ईएसएम का 78.25, इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 72.75 प्रतिशत रहा है. एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 67 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 75.75 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 73.75 प्रतिशत रहा है. डीएससी का 62.75 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री कैमिस्ट्री में ऑल इंडिया कोटे में 89.25 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 87.75 प्रतिशत कटऑफ रहा है. एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 69.75 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 73 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 58.25 प्रतिशत रहा है. इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 71.75 और डीएससी का 67 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री बॉयोटेक्नोलॉजी में ऑल इंडिया कोटे में 85 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 82 प्रतिशत, जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 71.25 व बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा)का कट ऑफ 61 प्रतिशत रहा है. एसजीसी (सिंगल गर्ल चाइल्ड) का कट ऑफ 80.25 प्रतिशत प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री बीबीए एमबीए में ऑल इंडिया कोटे में 88.50 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 87.25, ईएसएम का 80.75 प्रतिशत कटऑफ रहा है. एससी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 69.75 प्रतिशत रहा है. जबकि बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 77.50 और बीसीबी (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 61.50 प्रतिशत रहा है. डीएससी का 68.75 प्रतिशत रहा है.

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. कुमार ने बताया कि डयूल डिग्री बीए (ऑनर्स) एमए में ऑल इंडिया कोटे में 86.75 प्रतिशत कट ऑफ गया है. जबकि हरियाणा ओपन जरनल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 82.5 प्रतिशत और बीसीए (रिजर्व कैटेगरी ऑफ हरियाणा) का कट ऑफ 60.5 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ें: टीचर्स डे स्पेशल: रोहतक के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की ऐसी कहानी, जिससे हर कोई होगा प्रेरित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.