सोनीपत: मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आग लगाने वाले शख्स ने आखिरकार दम तोड़ ही दिया. पिछले 12 दिनों से गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई में उपचाराधीन व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था.
गौरतलब है कि 25 अगस्त को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली के दौरान राठधना के रहने वाले राजेश नामक शख्स ने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली थी. जिसकी गंभीर हालात देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था.
शख्स की मौत के बाद से परिजनों में शोक की लहर है. फिलहाल परिजनों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. बता दें कि घायल हालात में राजेश ने बताया था कि वो बेरोजगारी से परेशान है और मुख्यमंत्री ने उसे उसके बच्चों को नोकरी देने का आश्वासन दिया था जिसे पूरा नहीं किया गया.