सोनीपत: गन्नौर के भांवर गांव में एक व्यक्ति पर गांव के कुछ लोगों और महिलाओं ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस में दी है. शिकायत में भांवर गांव निवासी रामसिंह बताया कि उसका गांव के कुछ लड़को के साथ झगड़ा हो गया था. जिसे ग्रामीणों की उपस्थिति में निपटा लिया गया.
वहीं झगड़े के निपटारे के कुछ ही घंटे बाद गांव के बिजेंद्र, अजय, काला, लिल्लु उर्फ रणधीर, कन्हैया कश्यप और चार महिलाएं आई और तेज धार हथियारों से उस पर हमला कर दिया. जिससे बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने रामसिंह की शिकायत पर बिजेंद्र, अजय, काला, लिल्लु उर्फ रणधीर, कन्हैया कश्यप सहित चार महिलाएं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बदल गया एक्सरसाइज का तरीका, मास्क और सोशल डिस्टेंस हुआ जरूरी