सोनीपत: खरखौदा निवासी युवक का शव केएमपी के पास बुधवार को पड़ा हुआ मिला. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उसके पिता द्वारा पुलिस में दी गई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. खरखौदा वार्ड 6 निवासी 18 वर्षिय मृतक के पिता ने शिकायत में बताया था कि उसके बेटे नितिन को कई दिन पहले अपने गांव के ही दो दोस्त उसे अपने साथ बुलाकर ले गए थे. जिसके बाद नितिन वापस नहीं लौटा था.
उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन तलाश करने के बाद भी जब नितिन की कोई जानकारी नहीं मिली तो बुधवार को ही जमनादास ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी. साथ ही यह भी बताया था कि नितिन को अपने साथ ले जाने वाले दोनों दोस्त वापस घर आ चुके हैं लेकिन वह नितिन के बारे में पूछने पर कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. शिकायत पर खरखोदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो गोपालपुर सोहटी रोड पर नितिन का शव केएमपी के पास पड़ा हुआ मिला.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर सोहटी मार्ग के पास झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुँची. जहाँ शव की पहचान नितिन खरखौदा के रूप में हुई. मोके पर एफएसएल की टीम पहुँची और सबूत जुटाए. खरखौदा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत भिजवा दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. खरखौदा थाना प्रभारी ने बताया कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:जींद में कई दिनों का राशन लेकर हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे पंजाब के किसान