ETV Bharat / state

गोहाना में पराली के ढेर में जलता मिला शव, मृतक की नहीं हुई पहचान

सोनीपत के गोहना में जलते पराली के ढेर से एक शव के अवशेष मिले हैं. जिस जगह से ये अवशेष प्राप्त हुए हैं उसी गांव का एक युवक भी लापता बताया जा रहा है.

dead body found in burnt stubble
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:56 AM IST

सोनीपत: बुसाना गांव में पुलिस ने पराली के जलते ढेर से शव के अवशेष बरामद किए हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दूसरी तरफ इसी गांव का एक युवक भी लापता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलती पराली में मिला युवक का शव
दरअसल बुसाना गांव निवासी बलजीत ने गांव के निकट प्लॉट में पराली का ढेर लगा रखा था. रविवार दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों को पराली के ढेर में आग लगी मिली. इसकी सूचना ग्रामीणों ने बलजीत को दी. बलजीत और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसी दौरान ग्रामीणों को एक व्यक्ति के पैर का जला हुआ टुकड़ा नजर आया.

गोहाना में पराली के ढेर में जलते मिले शव के अवशेष, मृतक की नहीं हुई पहचान

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एएसपी उदय सिंह मीणा और सदर थाना से एसएचओ कप्तान सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया. अग्निशमन केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इसके बाद पराली के ढेर से शव का छाती का जला हिस्सा और कुछ अन्य अवशेष बरामद किए.

गांव का ही युवक है लापता

पुलिस ने शव के अवशेषों को जांच के लिए बीपीएस अस्पताल में भिजवा दिया है. दूसरी तरफ रविवार सुबह करीब आठ बजे से बुसाना गांव का बिजेंद्र जिसकी उम्र 28 साल है वो भी लापता है. परिजनों के अनुसार बिजेंद्र मेलों में मिठाई तैयार करके बेचने का काम करता है. बिजेंद्र रविवार सुबह करीब आठ बजे काम के लिए घर निकला और तब से लापता है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के वकीलों के समर्थन में हरियाणा के वकील, आज वर्क सस्पेंड

बिजेंद्र के एक साथी ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. जब संपर्क नहीं हुआ तो साथी ने परिजनों से संपर्क किया. परिजनों ने उसे बताया कि बिजेंद्र घर पर नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. परिजनों ने इस संबंध में मुंडलाना चौकी में शिकायत भी दी.

बिजेंद्र के लापता होने और उधर पराली के ढेर में शव के अवशेष मिलने को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. बिजेंद्र के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से झगड़ा या मनमुटाव नहीं है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है.

सोनीपत: बुसाना गांव में पुलिस ने पराली के जलते ढेर से शव के अवशेष बरामद किए हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दूसरी तरफ इसी गांव का एक युवक भी लापता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलती पराली में मिला युवक का शव
दरअसल बुसाना गांव निवासी बलजीत ने गांव के निकट प्लॉट में पराली का ढेर लगा रखा था. रविवार दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों को पराली के ढेर में आग लगी मिली. इसकी सूचना ग्रामीणों ने बलजीत को दी. बलजीत और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसी दौरान ग्रामीणों को एक व्यक्ति के पैर का जला हुआ टुकड़ा नजर आया.

गोहाना में पराली के ढेर में जलते मिले शव के अवशेष, मृतक की नहीं हुई पहचान

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एएसपी उदय सिंह मीणा और सदर थाना से एसएचओ कप्तान सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया. अग्निशमन केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इसके बाद पराली के ढेर से शव का छाती का जला हिस्सा और कुछ अन्य अवशेष बरामद किए.

गांव का ही युवक है लापता

पुलिस ने शव के अवशेषों को जांच के लिए बीपीएस अस्पताल में भिजवा दिया है. दूसरी तरफ रविवार सुबह करीब आठ बजे से बुसाना गांव का बिजेंद्र जिसकी उम्र 28 साल है वो भी लापता है. परिजनों के अनुसार बिजेंद्र मेलों में मिठाई तैयार करके बेचने का काम करता है. बिजेंद्र रविवार सुबह करीब आठ बजे काम के लिए घर निकला और तब से लापता है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के वकीलों के समर्थन में हरियाणा के वकील, आज वर्क सस्पेंड

बिजेंद्र के एक साथी ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. जब संपर्क नहीं हुआ तो साथी ने परिजनों से संपर्क किया. परिजनों ने उसे बताया कि बिजेंद्र घर पर नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. परिजनों ने इस संबंध में मुंडलाना चौकी में शिकायत भी दी.

बिजेंद्र के लापता होने और उधर पराली के ढेर में शव के अवशेष मिलने को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. बिजेंद्र के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से झगड़ा या मनमुटाव नहीं है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है.

Intro:HR_GHN_VOL_11___MURDER_NEWS_NOV_10010_HD Body:https://we.tl/t-VEkj8xABaN


https://we.tl/t-flGx7hAAOw


पराली के जलते ढेर में मिले शव के अवशेष
-गांव बुसाना में हुई घटना
अन्कर रीड- गांव बुसाना में पुलिस ने पराली के जलते ढेर से एक व्यक्ति के शव के अवशेष बरामद किए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दूसरी तरफ इसी गांव का एक युवक भी लापता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बुसाना निवासी बलजीत ने गांव के निकट एक प्लाट में पराली का ढेर लगा रखा था। रविवार दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों ने पराली के ढेर में आग लगी देखकर बलजीत को सूचना दी। बलजीत व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान ग्रामीणों को एक व्यक्ति के पैर का जला हुआ टुकड़ा नजर आया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एएसपी उदय सिंह मीणा और सदर थाना से एसएचओ कप्तान सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। अग्निशमन केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इसके बाद पराली के ढेर से शव का छाती का जला हिस्सा व कुछ अन्य अवशेष भी मिले। पुलिस ने शव के अवशेषों को जांच के लिए बीपीएस अस्पताल में भिजवा दिया है। दूसरी तरफ रविवार सुबह करीब आठ बजे से गांव बुसाना का बिजेंद्र (28) भी लापता है। परिजनों के अनुसार बिजेंद्र मेलों में मिठाई तैयार करके बेचने का काम करता था। बिजेंद्र शनिवार रात को खाना खाने के बाद घर पर सो गया था। उसे सुबह काम पर जाना था। बिजेंद्र रविवार सुबह करीब आठ बजे लापता हो गया। एक साथी ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। जब संपर्क नहीं हुआ तो साथी ने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने उसे बताया कि बिजेंद्र घर पर नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों ने इस संबंध में मुंडलाना चौकी में शिकायत भी दी। बिजेंद्र के लापता होने और उधर पराली के ढेर में शव के अवशेष मिलने को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। बिजेंद्र के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से झगड़ा या मनमुटाव नहीं है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

Byte
एएसपी उदय सिंह मीणाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.