सोनीपत: जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण में बाजारों के खोलने को लेकर कुछ राहत दी गई है. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना जरूरी है, लेकिन खरखौदा शहर में जरूरी सामान के साथ-साथ बाजार की लगभग सभी दुकानों को खोली जा रहा है.
इस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. इसकी शिकायत भी प्रशासन के पास लगातार आ रही थी, जिसकी वजह से जिला उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से सभी दुकानों के खोले जाने पर फिर से रोक लगा दी है.
ये भी जानें-ग्रीन जोन रेवाड़ी में एक और संक्रमित, हरियाणा में 421 हुए कोरोना के एक्टिव केस
थाना प्रभारी मनदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई दुकानदार चोरी छुपे दुकानें खोलता है तो उस पर विभागीय कर्रवाई की जाएगी. सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. जब तक कोई आगामी आदेश नहीं मिलता है, तब तक सभी दुकाने बंद रहेगी.
गौरतलब है कि खरखौदा में एक्टिव तीन कोरोना केसों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. खरखौदा ब्लॉक में एक भी कोरोना के मामले नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन लोगों से लगातार लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है, ताकि इस महामारी को रोका सकें.