सोनीपत: डिजिटल पेमेंट के बढ़ने के साथ ही साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि पुलिस लगातार साइबर ठगों पर शिकंजा भी कस रही है. सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पदार्फाश किया है, जो बेंगलुरु में बैठकर उत्तर भारत में लोगों के बैंक अकाउंट साफ कर रहा था. पुलिस ने बैंगलुरु के पॉश इलाके से इन बदमाशों को दबोचा है और इनसे बड़ी संख्या में सिम कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस बरामद की है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि इनके सगरना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केरल के रहने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फुजान, राहुल राज, नंदू रामचंद्रन, मोहम्मद हासिम, रामसडविया, अरविंद एम, विश्क प्रताप, विपिन दास, मोहम्मद एफ को पकड़ा है. इन आरोपियों में दो सगे जुड़वा भाई भी शामिल हैं, यह सभी आरोपी बेंगलुरु में बैठकर उत्तर भारत में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.
सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने नवीन नाम के एक शख्स की शिकायत पर इन सभी को बेंगलुरु से धर दबोचा. जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया तो इनके कब्जे से 1 हजार 196 सिम कार्ड, 47 मोबाइल फोन, 35 डेबिट कार्ड, 5 वाई फाई डोंगल, 2 लैपटॉप और 5 वाई फाई सेट के साथ ही अन्य सामान बरामद किया है. इन शातिर साइबर ठगों ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कई सौ बैंक धारकों के साथ धोखाधड़ी की है.
पुलिस पूछताछ में इनसे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. आज सोनीपत पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि इनके सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. डीसीपी क्राइम मयंक गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सोनीपत साइबर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नवीन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केरल के 10 युवकों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: रेवाड़ी में महंत की हत्या मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
नवीन ने पिछले साल सोनीपत में साइबर ठगी को लेकर केस दर्ज कराया था. इन्होंने नवीन से एक ऐप के जरिए 8 लाख रुपए की ठगी की थी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी बेंगलुरु के एक किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क चला रहे थे. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि इस गैंग को ऑपरेट करने वाले सरगना तक पहुंचा जा सके.