सोनीपत: साइबर ठगी के मामले सोनीपत जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस द्वारा कैम्प लगाकर लोगो को साइबर ठगी से बचने के बारे में जागरूक किया जा रहा है, उसके बावजूद ठग लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने सोनीपत के गांव संपेड़ा के सब इंस्पेक्टर के बेटे को कनाडा में एक रिजॉर्ट में कैशियर की नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख रुपये ठग लिए.
इस मामले में जानकारी देते हुए सोनीपत के सनपेड़ा गांव के बलवान सिंह ने बताया कि वो हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षक (SI) के पद पर पानीपत में कार्यरत है. उसके बेटे अंकित ने फेसबुक पर राहुल जट के नाम से एक विज्ञापन देखा. जिसमें लिखा था कि उन्हें कनाडा में एक रिजार्ट में कैशियर पोस्ट के लिए दो लड़कों या लड़कियों की आवश्यकता है. इसके लिए पीआर वीजा के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा. वीजा का पैसा उनके वेतन से ही कटेगा.
विज्ञापन देखने के बाद उसके बेटे ने राहुल जट से संपर्क किया तो उसने अपनी बूआ के लड़के मोहित का मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद मोहित ने उसके बेटे को अपने झांसे में ले लिया. उन्होंने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए, लेकिन उसके बेटे को नौकरी नहीं दिलवाई. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन सोनल सैनी और ताऊ के लड़के राहुल कुमार से उनका संपर्क करवाया. उन्होंने भी इस मामले में उनके साथ ठगी की.
पीड़ित का आरोप है कि चारों आरोपितों ने मिलकर उनसे करीब 16 लाख रुपये ठग लिए, लेकिन आज तक उसके बेटे को नौकरी पर नहीं भेजा. अब आरोपी उन्हें ना तो रुपये वापस कर रहे हैं और ना ही वर्क वीजा पर कनाडा भेज रहे हैं. बड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही इस संबंध में गिरफ्तारी की जायेगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में महिला से साइबर ठगी, फर्जी डिजिटल अरेस्ट वारंट के जरिए ढाई लाख रुपये ऐंठे
ये भी पढ़ें- एसपी ऑफिस में तैनात महिला सिपाही के साथ धोखाधड़ी, पल भर में शातिर ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 70 हजार
ये भी पढ़ें- दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने के नाम पर 3 युवकों से 30 लाख की ठगी, दो युवक दुबई में लापता
ये भी पढ़ें- अंबालाः अमेरिका भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज