सोनीपत: गोहाना में लोग लगातार साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. गोहाना के रहने वाले शिव पांचाल एक नहीं दो बार साइबर क्राइम में फंस चुके हैं. जानकारी के मुताबिक पहले तो उनके 10, 000 रुपये निकले गए बाद में 23, 000 रुपये और फोन कर कर निकाल लिए गए.
पीड़ित शिव पांचाल समता पुलिस चौकी में शिकायत देने के बाद गोहाना सिटी थाना की चक्कर लगा रहे हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद भी आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. जबकि पीड़ित शिव के जिसने पैसे निकाले हैं. उसका अकाउंट नंबर और नाम और पता भी दे दिया है लेकिन पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.
ऐसे हुआ ठगी का शिकार
गोहाना निवासी शिव पांचाल ने बताया कि मेरे कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम से 10000 रुपये निकाले लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले. मैंने इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर की लेकिन मेरा कोई हल नहीं हुआ मैंने ट्वीट किया. ट्वीट करने के बाद मुझे ऑफिस से फोन आता है और ओटीपी मांगा जाता है. मैंने देने के बाद तुरंत मेरे अकाउंट से 23000 रुपये और कट जाते हैं. इसकी शिकायत मैंने लगातार बैंक में की लेकिन मेरा कोई समाधान नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि अब इसकी शिकायत मैंने क्षमता चौकी में दी है और सिटी थाना के में लगातार चक्कर लगा रहा हूं. जिसने मेरे पैसे अकाउंट से काटे हैं मेरे पास उसका नाम अकाउंट नंबर और पता है जो मैंने पुलिस को दे दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
गोहाना थाना सिटी एसएचओ से इस मामले की शिकायत को लेकर मिले तो कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और कहते रहे साइबर अटैक बहुत ज्यादा हो चुके हैं और लोगों से अपील भी की जा चुकी है अपना ओपीटी नंबर या पर्सनल डोकोमेट किसी अनजान नंबर से शेयर ना करें.
ये भी पढ़ें- नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट