सोनीपत: साइबर अटैक जरिए धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक एसबीआई बैंक कर्मी भी नाम सामने आया है. आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जो खरखौदा शहर का रहने वाला है.
बता दें कि पकड़ा गया आरोपी ने किसान नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे. उसी आधार कार्ड सिम खरीदता था और धोखाधड़ी को अंजाम देता था. बैंक खाते से पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आधार कार्ड का क्लोन बनाकर किसान के खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर सुमित ने अपने खाते में किए थे.
ऑनलाइन साइबर अटैक साजिश में स्टेट बैंक का फोर्थ क्लास कर्मचारी भी सुमित के साथ है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. बता दें कि गांव रोलाद के किसान के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से पैसे निकालने का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
गोहाना सदर थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि कुछ दिन पहले सतपाल नाम के किसान के खाते से 6 लाख 76 हजार रुपये निकलने का मामला सामने आया था. मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के बाद एक आरोपी हनी उर्फ सुमित को गिरफ्तार किया है, जो खरखौदा का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट मामले में होमगार्ड का आईजी गिरफ्तार
सुमित दूसरा आधार कार्ड बनाकर बैंक में पीड़ित किसान खाते में नंबर बदलवा कर साइबर अटैक की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना में साजिश करने के लिए बैंक का फोर्थ क्लास कर्मचारी भी शामिल था. गोहाना में आए साइबर अटैक के मामले सामने आते हैं. ये लोग फर्जी किसान बनकर आम जनता के खाते से पैसे निकलते हैं. पहली बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहला साइबर अटैक का मामला सुलझाया है.