सोनीपत: बीते 10 दिनों से हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के हजारों किसान सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. ऐसे में सरकार के लिए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. इसी के मद्देनजर शनिवार को सीआरपीएफ आईजी विजय हेमंत ने सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
आईजी विजय हेमंत के दौरे की जानकारी देते हुए एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि आईजी सीआरपीएफ विजय हेमंत ने आज अपने जवानों से यहां पर मुलाकात की. उदय सिंह मीणा ने बताया कि आईजी यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- महिला किसानों की सरकार को दो टूक, 'कानून रद्द करो नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी'
एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसानों की सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ के साथ-साथ सोनीपत पुलिस की भी तैनाती की गई है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.