सोनीपत: हरियाणा में एक अप्रैल से सभी अनाज मंडी और पर्चेज सेन्टरों पर फसल की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन गोहाना में बने 8 परचे सेंटरों पर अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पाई है.
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसान गोहाना अनाज मंडी में अपनी फसल लेकिर पहुंच रहे हैं लेकिन मार्केट कमेटी अधिकारियों का कहना है कि फसल अभी तक पकी नहीं है और व्यापारी भी परचेज सेंटर पर नहीं बैठ रहे हैं इसलिए फसल खरीद की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: फसल खरीद: गोहाना अनाज मंडी में पहुंचा केवल एक किसान
गोहाना मार्केट की एडिशनल सचिव सविता जैन ने बताया कि गोहाना में आठ अलग-अलग जगह गेंहू की फसल खरीदने के लिए परचेज सेंटर बनाए गए हैं लेकिन फसल अभी सही तरीके से नहीं पक्की है और व्यापारी भी वहां पर नहीं बैठ रहे हैं, इसलिए फसल की खरीद शुरू नहीं पाई है. उन्होंने कहा कि हमने व्यापारियों को फोन कर दिए हैं कि वो परचेज सेंटर्स पर बैठना शुरू कर दें ताकि फसल खरीद शुरू हो सके.