सोनीपत: जिले के कुमासपुर गांव में स्थित गौशाला की खराब हालात को लेकर गौ सेवकों ने बस स्टैंड पर अनोखा प्रदर्शन किया. गौ सेवकों ने सिर का मुंडन करवाकर पुलिस प्रशासन से नगर निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की. गौ सेवकों का कहना है कि गौशालाओं में गाय भूख के मारे तड़प -तड़प कर मर रही हैं. लेकिन नगर निगम इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है.
गौ सेवक राम पाहूजा ने बताया कि गांव कुमासपुर में पिछले महीने 123 गाय और अभी तक 83 गाय भूख के कारण मर चुकी है. लेकिन सरकार और नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हमारी सरकार से अपील है कि नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने की 14 चेयरमैन की नियुक्ति, बराला और बबीता फोगाट का नाम शामिल