सोनीपत: भिगान टोल प्लाजा पर दंपति से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सात टोल प्लाजा कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. सोनीपत मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि ये मामला 9 सितंबर को सामने आया था. जिसमें दोनों पक्ष थाने में जरूर पहुंचे, लेकिन दोनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई. मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. जब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई की.
इस मामले में मुरथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भिगान टोल प्लाजा के सात कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टोल कर्मचारी दंपति को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. ये पूरा मामला सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. वीडियो में टोल कर्मचारी महिला व पुरुष को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में टोल कर्मचारियों के हाथों में डंडे दिखाई दे रहे हैं. एक टोलकर्मी तो महिला को बालों से पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहा है. ये विवाद किस वजह से हुआ. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. ना ही दोनों पक्षों की तरफ से इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत की गई है. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सोनीपत पुलिस ने संज्ञान लिया और मामला दर्ज कर सात टोल कर्मचारियों को हिरासत में लिया. जिनसे पूछताछ जारी है.