गोहाना: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (second wave of coronavirus) में गर्भवती महिलाओं में संक्रमण तेजी से फैला है. लेकिन राहत की बात ये है कि महिलाओं की डिलीवरी के बाद बच्चे स्वस्थ मिले हैं. नवजात बच्चों (new born) में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. गोहाना मेडिकल कॉलेज में 83 गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. इनमें से 73 महिलाएं ठीक हो चुकी हैं. इलाज के दौरान 10 महिलाओं की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- Haryana Corona update: हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार से भी कम हुई, मिले 1,171 नए केस
मिली जानकारी के अनुसार इन महिलाओं में से 25 महिलाओं ने संक्रमण के दौरान बच्चों को जन्म दिया. नवजात बच्चों के जब कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए तो किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. कोरोना वायरस के लगातार सैंपल ले रहे डॉक्टर चक्रवर्ती शर्मा ने बताया कि लगातार गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच हो रही है और कुछ महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में कोरोना ने इतने बच्चों के सर से छीना मां-बाप का साया, कैसे होगी परवरिश ?
उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंट महिलाओं में पल रहे नवजात शिशु में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. डॉक्टर ने बताया कि जो भी गर्भवती महिलाएं बीबी, शुगर और हार्ट की बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. ऐसी महिलाओं में कोरोना का प्रभाव ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं को गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी, सीएम ने की ये घोषणाएं