सोनीपत: हरियाणा में वेब सीरीज बनाने वाले कलाकार इन दिनों परेशान है, क्योंकि पिछले 4 महीनों से शूटिंग नहीं होने से वो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो नहीं डाल पा रहे हैं. जिसका नतीजा ये हुआ कि अब उनके सामने घर का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है.
कोविड-19 की वजह से हर उद्योग को नुकसान पहुंचा है. हरियाणवी कलाकारों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ा है. यूट्यूब पर वेब सीरीज डालकर पैसा कमाने वाले हरियाणा के कई कलाकार अब घर का खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं. हरियाणवी कलाकार अब दोबारा से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
हरियाणवी कलाकार सुनील मलिक ने बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से ही हरियाणवी वेब सीरीज की शूटिंग रुकी हुई है. हम हरियाणा पर आधारित वेब सीरीज बनाते हैं, लेकिन पिछले 4 महीने से शूटिंग नहीं होने की वजह से चैनल पर कोई नई वीडियो नहीं डली है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए आर्थिक सहायता करने की मांग की.
ये भी पढ़िए: ऑनलाइन स्टडी से बच्चों की आंखों पर पड़ रहा बुरा असर, ऐसे रख सकते हैं ख्याल
वहीं एक और हरियाणवी कलाकार ममता का कहना है कि कोविड-19 ने सबकी जिंदगी उथल-पुथल करके रख दी. उन्होंने बताया कि उनका खर्च भी वेब सीरीज से चल रहा था, लेकिन अब शूटिंग नहीं होने की वजह से वो काफी आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं.