सोनीपत: मंगलवार को खरखौदा के सीएचसी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई. इस मौके पर एसडीएम श्वेता सुहाग ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर रिबन काट कर वैक्सीनेशन की शुरूआत की.
इस दौरान एसएमओ डॉ. सुमित ने एसडीएम श्वेता सुहाग का फूल देकर स्वागत किया. इस मौके पर एसएमओ डॉ. सुमित ने वार्ड में होने वाली गतिविधियों के बारे में एसडीएम श्वेता सुहाग को जानकारी देने के साथ ही जिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी थी उन्हें भी पूर्ण जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं ने पहले कोरोना मरीजों का किया इलाज, अब सबसे पहले लगवाई वैक्सीन
वहीं एसडीएम श्वेता सुहाग ने भी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव रखने और वैक्सीन के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा. मंगलवार को सीएचसी के 55 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान डॉ. श्रीभगवान सहित आशा वर्कर, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.