सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अब लोगों का इलाज घर में ही करेगा. गोहाना में पहला होम आइसोलेशन व्यवस्था धनाना गांव में की गई है. जिस कोरोना मरीज को पहले से ही कोई बीमारी नहीं होगी, ऐसे व्यक्ति का इलाज घर पर ही किया जाएगा.
जिले में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर गोहाना के एसएमओ ने धनाना गांव में कोविड19 मरीज को घर में ही आइसोलेशन पर रखा है. यहां मरीज की हर दिन की रिपोर्ट परिवार के एक सदस्य को देनी होगी. सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करने वाला परिवार के सदस्य को मेडिकल ऑफिसर के टच में भी रहना होगा.
गोहाना एसएमओ डॉ. कर्मबीर शर्मा ने बताया कि गोहाना में पहले होम आइसोलेशन की व्यस्था की गई है. जहां शर्तों के आधार पर घर का एक सदस्य सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगा और मरीज को किसी भी परेशानी के दौरान और प्रतिदिन की रिपोर्ट गोहाना मेडिकल ऑफिसर को देगा. मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो इलाज के लिए बीपीएस में स्थित कोविड19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-यूपी के बच्चों से सोनीपत में कराई जा रही धान की रोपाई, पुलिस ने छुड़ाया
गौरतलब है कि गुरुवार को सोनीपत जिले से 56 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई थी. 56 नए मामलों के बाद अब सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 767 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए केसों में ज्यादातर महिलाएं ही शामिल थी और दो दर्जन से ज्यादा मामले ग्रामीण क्षेत्र से ही मिले थे. बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ये कदम उठाया है.