सोनीपत: कोरोना महामारी का असर इस बार स्वतंत्रता दिवस पर देखने को मिल रहा है. इस बार गन्नौर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा. इसके लिए एसडीएम सुरेंद्रपाल ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर दिखा कोरोना का असर
बता दें कि 15 अगस्त को नई अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा. एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर आला अधिकारियों के निर्देशानुसार ये फैसला लिया गया है. गन्नौर में उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. समारोह में पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सीमित संख्या में करवाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते मिले निर्देशानुसार अब सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करवाने का फैसला लिया गया है.
परेड को भी किया गया सीमित
एसडीएम सुरेंद्रपाल ने कहा कि कोरोना काल के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम को सीमित किया गया है. एसडीएम सुरेंद्रपाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार केवल परेड का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार परेड को भी सीमित किया गया है. पीटी और डंबल शो का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को भी स्थगित रखा गया है. शेष कार्यक्रम ज्यों का त्यों रहेगा. उन्होंने कहा कि समारोह में कोरोना योद्धाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि समारोह में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव आज
कार्यक्रम में मास्क लगाना होगा जरूरी
उन्होंने कहा कि इसके लिए एसएमओ डॉ. टीना आनंद को प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. एसएमओ के द्वारा टीम की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो समारोह में हिस्सा लेने वालों की जांच का काम करेगी. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित किया कि वे अपने स्तर पर भी कोरोना से बचाव संबंधी बंदोबस्त रखें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मास्क लगाकर आना होगा.