ETV Bharat / state

सोनीपत: पेमेंट ना मिलने पर ठेकेदार ने किया पार्क का काम बंद - सोनीपत पार्क का कार्य बंद

रेलवे पार्क का कार्य दूसरी बार ठेकेदार ने बंद कर दिया. ठेकेदार का कहना है कि जब तक उसकी पेमेंट नहीं होती तब तक पार्क का काम शुरू नहीं होगा.

Contractor stopped work due to non-payment in sonipat
सोनीपत:पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने किया पार्क का काम बंद
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:25 PM IST

सोनीपत: मुख्यमंत्री घोषणा में बनने वाले रेलव पार्क का निर्माण कार्य लगभग 70 प्रतिशत हो जाने के बाद फिर से ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया. ठेकेदार को पेमेंट न मिलने के चलते काम को बंद करना पड़ा. 2019 में काम शुरू हुआ था, जो लगभग 90 लाख रूपए का काम था. जिससे ठेकेदार द्वारा 11 माह में पूरा करना था. ठेकेदार द्वारा मिट्टी डलवाने के बाद पेमेंट न होने के कारण काम बंद कर दिया था. जो करीब जून 2020 तक बंद रहा.

ठेकेदार मुकेश गोस्वामी का कहना है कि विभाग द्वारा उसे 30 लाख रूपये की पेमेंट करनी थी, जो नहीं की गई. जिसके चलते उसने काम को बंद कर दिया. अब उसके पास न तो मजदूरों को पैसे देने के लिए पैसे है और न ही सामान खरीदने के पैसे है. अब काम को दोबारा तब शुरू कर पायेगा जब नपा द्वारा उसको पेमेंट की जायेगी.

बता दें कि नगर पालिका द्वारा गांधी नगर के लोगों को सुविधा देने के उदे्श्य से रेलवे विभाग की जमीन में पार्क का निर्माण किया जाना था. नगरपालिका द्वारा वर्ष 2019 में पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. 6000 वर्ग मीटर में इस पार्क का निर्माण किया जाएगा. पार्क में हरी घांस, वॉकिंग ट्रैक, चार दिवारी, दो सबमर्सिबल पंप और पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पार्क के साथ लगते पांची रोड पर इंटरलोक टाईलों की पगडंडी भी बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:अपनी पसंद का साथी और मनमर्जी रहने का हक रखती हैं बालिग लड़कियां- HC

नगरपालिका के अभियंता विरेंद्र कुमार ने बताया कि पार्क में काम चला हुआ है और ठेकेदार द्वारा अभी तक उनको काम बंद करने की कोई सूचना नहीं दी गई. यदि ठेकेदार द्वारा काम को बंद भी कर दिया है तो उसे कार्यालय में बुलाकर बंद करने का कारण पुछा जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई काम बंद करने की सूचना ठेकेदार द्वारा नहीं दी गई है.

सोनीपत: मुख्यमंत्री घोषणा में बनने वाले रेलव पार्क का निर्माण कार्य लगभग 70 प्रतिशत हो जाने के बाद फिर से ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया. ठेकेदार को पेमेंट न मिलने के चलते काम को बंद करना पड़ा. 2019 में काम शुरू हुआ था, जो लगभग 90 लाख रूपए का काम था. जिससे ठेकेदार द्वारा 11 माह में पूरा करना था. ठेकेदार द्वारा मिट्टी डलवाने के बाद पेमेंट न होने के कारण काम बंद कर दिया था. जो करीब जून 2020 तक बंद रहा.

ठेकेदार मुकेश गोस्वामी का कहना है कि विभाग द्वारा उसे 30 लाख रूपये की पेमेंट करनी थी, जो नहीं की गई. जिसके चलते उसने काम को बंद कर दिया. अब उसके पास न तो मजदूरों को पैसे देने के लिए पैसे है और न ही सामान खरीदने के पैसे है. अब काम को दोबारा तब शुरू कर पायेगा जब नपा द्वारा उसको पेमेंट की जायेगी.

बता दें कि नगर पालिका द्वारा गांधी नगर के लोगों को सुविधा देने के उदे्श्य से रेलवे विभाग की जमीन में पार्क का निर्माण किया जाना था. नगरपालिका द्वारा वर्ष 2019 में पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. 6000 वर्ग मीटर में इस पार्क का निर्माण किया जाएगा. पार्क में हरी घांस, वॉकिंग ट्रैक, चार दिवारी, दो सबमर्सिबल पंप और पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पार्क के साथ लगते पांची रोड पर इंटरलोक टाईलों की पगडंडी भी बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:अपनी पसंद का साथी और मनमर्जी रहने का हक रखती हैं बालिग लड़कियां- HC

नगरपालिका के अभियंता विरेंद्र कुमार ने बताया कि पार्क में काम चला हुआ है और ठेकेदार द्वारा अभी तक उनको काम बंद करने की कोई सूचना नहीं दी गई. यदि ठेकेदार द्वारा काम को बंद भी कर दिया है तो उसे कार्यालय में बुलाकर बंद करने का कारण पुछा जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई काम बंद करने की सूचना ठेकेदार द्वारा नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.