सोनीपत: गोहाना शहर की दो कॉलोनी और दो गांव खानपुर और कथूर को अब 28 दिन कंटेनमेंट जोन में रहना होगा. बाल्मीकि बस्ती में रोहतक से आई महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. दूसरा मामला गोहाना के शिव नगर का है, जो बीपीएस महिला मेडिकल में फोर्थ क्लास में नौकरी करता है. वहीं तीसरा मामला गांव खानपुर का है. ये व्यक्ति बीपीएस मेडिकल में फोर्थ क्लास में कर्मचारी है.
गोहाना में 28 दिन का कंटेनमेंट जोन बढ़ा
इसी प्रकार कथूर गांव में एक एसपीओ भी कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन में रखा गया. ये कंटेनमेंट जोन पहले 14 दिन के लिए था जिसे बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है. इस बात की जानकारी गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ कर्मवीर ने दी. एसएमो कर्मवीर ने बताया कि...
गोहाना में 4 कोरोना पॉजिटिव केस अलग-अलग जगह से मिले थे. जिनके बाद सभी कॉलोनी और गांव को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है, जो पहले 14 दिन का होता था, लेकिन सोनीपत नोडल अधिकारी दिनेश से जानकारी मिली है कि कंटेनमेंट जोन 28 दिन का होता है जो कि अभी भी इन चार अलग-अलग जगह पर लागू रहेगा. जिनमें शिव कॉलोनी, बाल्मीकि बस्ती, खानपुर कला गांव और कथुरा गांव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 'राहत पैकेज से फायदा नहीं'
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 90910 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2862 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 330 है. जबकि 13 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.