सोनीपत: गोहाना के बड़ोदा गांव में सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. सड़क निर्माण तीन साल पहले शुरू किया गया, लेकिन बड़ोदा थाना तक ही इसका निर्माण हो पाया है. आगे इसका निर्माण रुका पड़ा है. कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत अधिकारियों, उपायुक्त और मंत्रियों से कर चुके हैं, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अधूरा ही पड़ा है.
बता दें कि बड़ोदा गांव से आगे बनवासा रिडाना से होते हुए ये सड़क जुलाना तक जाती है. उन गांव में भी सड़क का काम रुका हुआ है और ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हैं. निवासी सुमेर ने बताया कि पिछले 3 साल से सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है और ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये सड़क जुलाना शहर में भी जाती है और गोहाना शहर भी सिर्फ 10 किलोमीटर है, लेकिन रास्ता बिल्कुल खराब है.
वहीं एक और बड़ोदा निवानी प्रवीण ने कहा कि बड़ोदा थाना तक तो सड़क का निर्माण हो चुका है, लेकिन इसके आगे कई गांव है जहां सड़क निर्माण अधर में लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि रास्ता खराब होने की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन अधिकारी है की चैन की नींद सोए बैठे हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में किसी भी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित
गौरतलब है कि बड़ोदा गांव और जुलाना के बीच बन रही इस सड़क का निर्माण कंपनी लॉर्ड शिवा करा रही है, लेकिन पिछले 3 साल से ये निर्माण कार्य राम भरोसे है. जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है.