ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव में जमकर हुआ पैसों का इस्तेमाल, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान- जगबीर मलिक - ऐलनाबाद उपचुनाव

गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक (jagbir malik) ने रविवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) को लेकर बड़ा बयान दिया.

congress MLA jagbir malik
congress MLA jagbir malik
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 12:21 PM IST

सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक (jagbir malik) ने अपने निवास स्थान पर रविवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई गई. इस मौके पर विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा किए गए कामों का उल्लेख तिया.

विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि आज स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. इन प्रधानमंत्रियों ने भारत को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिए हैं. जिस बेबाकी से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी फैसले लिया करती थीं वो सराहनीय है. उन्होंने हमेशा देश में हित काम किए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सुनिए कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का बयान

वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव पर बोलते हुए विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि दूसरी पार्टियों ने चुनाव के अंदर दबाकर पैसे चलाएं हैं. जिसके कारण कांग्रेस के उम्मीदवार को वहां पर नुकसान हो सकता है. अगर पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं हुआ है तो कांग्रेस उम्मीदवार पहले नंबर पर ही रहेगा. हालांकि दूसरी पार्टियों ने जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई हैं. ऐलनाबाद उपचुनाव में पैसों का बोलबाला रहा है.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, कुल 81.42 फीसदी पड़े वोट

बता दें कि, शनिवार को सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव (Ellenabad by-election) के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. इनेलो से अभय सिंह चौटाला, भाजपा-जजपा से गोविंद कांडा और कांग्रेस से पवन बेनीवाल में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. दो नवंबर को नतीजे सभी के सामने होंगे.

सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक (jagbir malik) ने अपने निवास स्थान पर रविवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई गई. इस मौके पर विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा किए गए कामों का उल्लेख तिया.

विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि आज स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. इन प्रधानमंत्रियों ने भारत को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिए हैं. जिस बेबाकी से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी फैसले लिया करती थीं वो सराहनीय है. उन्होंने हमेशा देश में हित काम किए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सुनिए कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का बयान

वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव पर बोलते हुए विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि दूसरी पार्टियों ने चुनाव के अंदर दबाकर पैसे चलाएं हैं. जिसके कारण कांग्रेस के उम्मीदवार को वहां पर नुकसान हो सकता है. अगर पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं हुआ है तो कांग्रेस उम्मीदवार पहले नंबर पर ही रहेगा. हालांकि दूसरी पार्टियों ने जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई हैं. ऐलनाबाद उपचुनाव में पैसों का बोलबाला रहा है.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, कुल 81.42 फीसदी पड़े वोट

बता दें कि, शनिवार को सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव (Ellenabad by-election) के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. इनेलो से अभय सिंह चौटाला, भाजपा-जजपा से गोविंद कांडा और कांग्रेस से पवन बेनीवाल में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. दो नवंबर को नतीजे सभी के सामने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.