सोनीपत: गेहूं की फसल को सीधे साइलों गोदाम के बाहर खरीद करके उसमें डाला जा रहा है जिसको लेकर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सरकार पर मंडी खत्म करके प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का फोन टूट गया है या खराब हो गया, अब क्यों नहीं करते किसानों को टेलिफोन: जगबीर मलिक
दरअसल गोहाना के मोहाना गांव और भभेवा गांव में साइलो गोदाम बना हुआ है जहां आसपास के गांव से व्यापारी सीधी फसल की खरीद करके उसमें डाल रहे हैं. हालांकि,एफसीआई अबकी बार साइलों को किराए पर लेकर अपना माल डाल रही है फिर भी गोहाना विधायक ने मौजूदा सरकार पर साइलों गोदाम को लेकर निशाना साधा है.
गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार प्राइवेट हाथों में सारा व्यापार देना चाहती है. सरकार बड़े उद्योगपतियों के हाथों में किसानों को सौंपने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोहाना में साइलो गोदाम बनाया गया है जिससे मोहाना पुरखास खानपुर कासन्डा गांव की मंडियां खत्म हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: किसानों के बाद अब पीटीआई टीचर्स ने किया मुख्यमंत्री का विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में
जगबीर मलिक ने कहा कि अनाज मंडी खत्म करने के लिए सरकार काम धीरे-धीरे कदम उठा रही है और एक दि ऐसा आएगा जब प्राइवेट हाथों में अनाज मंडी को दे दिया जाएगा और प्राइवेट हाथों में अनाज मंडी चली जाएगी तो किसान की फसल के भाव 1,100 से 1,200 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकेगी.