ETV Bharat / state

हरियाणा को मिलेगा नया विधानसभा भवन, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दी मंजूरी

हरियाणा को जल्द नया विधानसभा भवन मिलने वाला है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसका रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है.

Haryana New Assembly Building in Chandigarh NGT Gives Approval for Construction
हरियाणा को मिलेगा नया विधानसभा भवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2024, 5:29 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से पूरे मामले में एनओसी मिल गई है जिसके बाद अब हरियाणा को नया विधानसभा भवन मिलेगा.

हरियाणा को मिलेगा नया विधानसभा भवन : आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की ज़मीन के बदले 12 एकड़ जमीन दी जानी है, उसमें ईको सेंसिटिव जोन को लेकर कई रुकावटें थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है. हरियाणा विधानसभा का नया भवन चंडीगढ़ में ही बने, इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोशिशों की शुरुआत की थी. चंडीगढ़ प्रशासन ने विधानसभा भवन बनाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी थी, लेकिन एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट क्लीयरेंस के चलते पूरे प्रोसेस में रुकावट आ गई थी. इसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को बदलाव के लिए प्रस्ताव भेजा. अब केंद्र सरकार ने इस पर अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे तमाम रुकावटें समाप्त हो गई हैं.

Haryana New Assembly Building in Chandigarh NGT Gives Approval for Construction
अधिसूचना जारी (Etv Bharat)

अमित शाह ने दी थी मंजूरी : हरियाणा विधानसभा के नए भवन के लिए ज़मीन देने के प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही मंजूरी दे डाली थी. हरियाणा में नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से IT पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी गई है. बदले में हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी. ये ज़मीन ईको सेंसिटिव जोन में आती है, लेकिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने इस पर अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं. अधिसूचना के जारी होने पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से पूरे मामले में एनओसी मिल गई है जिसके बाद अब हरियाणा को नया विधानसभा भवन मिलेगा.

हरियाणा को मिलेगा नया विधानसभा भवन : आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की ज़मीन के बदले 12 एकड़ जमीन दी जानी है, उसमें ईको सेंसिटिव जोन को लेकर कई रुकावटें थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है. हरियाणा विधानसभा का नया भवन चंडीगढ़ में ही बने, इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोशिशों की शुरुआत की थी. चंडीगढ़ प्रशासन ने विधानसभा भवन बनाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी थी, लेकिन एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट क्लीयरेंस के चलते पूरे प्रोसेस में रुकावट आ गई थी. इसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को बदलाव के लिए प्रस्ताव भेजा. अब केंद्र सरकार ने इस पर अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे तमाम रुकावटें समाप्त हो गई हैं.

Haryana New Assembly Building in Chandigarh NGT Gives Approval for Construction
अधिसूचना जारी (Etv Bharat)

अमित शाह ने दी थी मंजूरी : हरियाणा विधानसभा के नए भवन के लिए ज़मीन देने के प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही मंजूरी दे डाली थी. हरियाणा में नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से IT पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी गई है. बदले में हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी. ये ज़मीन ईको सेंसिटिव जोन में आती है, लेकिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने इस पर अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं. अधिसूचना के जारी होने पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP विधायक बोले - "सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है"

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लेडी डॉन गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन की बीवी वसूल रही थी रंगदारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुलेट राजा का बजा "बाजा"!, पुलिस ने काट डाला हजारों रुपए का भारी-भरकम चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.