गोहाना: बरोदा विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है कि सूबे में बैठकों और कयासों का दौर जारी है. उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर भी राजनीतिक पार्टियों में मथापच्ची चल रही है. वहीं बरोदा कि जनता स्थनीय उम्मीदवार की मांग कर रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस स्थानीय नेता को ही उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने भी साफ किया कि अबकी बार जो टिकट दी जाएगी. वो जन भावनाओं को ध्यान में रख कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी मैदान में जिताऊ कैंडिडेट के उतारेगी.
पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि गेंद हाई कमान के पाले में है. उन्होंने कहा कि कैंडिडेट कोई भी हो. उनका काम तो हाथ के लिए चुनाव प्रचार करना है. गीता भुक्कल ने कहा हम यहां जोर-शोर से पार्टी और कैंडिडेट के लिए प्रचार करेंगे और उसे जीताने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पीडीएस के बदलाव में ऐतिहासिक साबित होगी'
कांग्रेस की तरफ से एक बार भी बरोदा विधानसभा सीट पर स्थानीय उम्मीदवार नहीं उतारा गया है. क्या कांग्रेस नए चेहरे के साथ किस्मत आजमाना चाहेगी? या फिर किसी दमदार उम्मीदर के साथ मैदान में उतरेगी? ये वक्त बताएगा.