सोनीपत: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को गन्नौर के बीएसटी कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ से बरोदा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की. इसके बाद पत्रकारवार्ता करते हुए उन्होंने हरियाणा सरकार को घेरा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में शराब, रजिस्ट्री, धान, छात्रवृत्ति घोटाले उजागर हो रहे हैं, लेकिन जांच में कुछ सामने नहीं आ रहा. दिशाहीन व लंगड़ी सरकार होने की वजह से मुख्यमंत्री भी कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी सरकार न गिर जाए.
कुलदीप शर्मा ने कहा कि ये सरकार पूरे पांच साल नहीं चल पाएगी. इस सरकार से कर्मचारी, पीटीआई, किसान, आढ़ती सभी वर्ग दुखी हैं. सरकार ने किसान व आढ़तियों के बीच का रिश्ता तोड़ने का कानून बनाया. युवाओं को नौकरी देने की बजाय नौकरी से निकाला जा रहा है. ये सरकार क्राइम, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व कर्ज लेने में नंबर 1 बन गई है.
ये भी पढ़ें- 'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'
यही कारण है कि पूरे देश के सर्वे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबसे अलोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गए. समय आने पर इस भ्रष्ट सरकार का चेहरा लोगों के सामने लाया जाएगा. उन्होंने गन्नौर के बारे में कहा कि गन्नौर की जनता ने अपनी शक्ति देकर जिसे चुना है वे अब गन्नौर को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले जा रहे हैं. गन्नौर की सड़के टूटी हुई हैं. शहर में धूल उड़ रही हैं. स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं. अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया है.