सोनीपत: नेता विपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता प्रदेशभर की अनाज मंडियों का दौरा करने निकले हैं. इसी कड़ी में आज सोनीपत अनाज मंडी में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने दौरा किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने इस दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि आज पूर्व सीएम के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता अनाज मंडियों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. आज किसान, मजदूर और आढ़तियों के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि हो रही है. कहीं आंदोलन है तो कहीं अपराध बढ़ रहा है जिसके चलते प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद अब आई एक और खतरनाक बीमारी, हिसार में पहला केस
कुलदीप शर्मा ने कहा कि जनता में इस तरह का आक्रोश है कि सब परेशान हैं. कहीं महंगाई बढ़ रही है तो कहीं अपराध चरम सीमा पर है. ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई भी चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में बेशक हम हारे हों, लेकिन सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है.
किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, एमएलए, सांसदों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के जनप्रतिनिधि अपने हल्कों में जाकर लोगों से नहीं मिल सकते. जिस तरह से अंग्रेजों का बॉयकॉट हुआ था वैसे ही बीजेपी के लोगों का बॉयकॉट हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास में डूबे मां बाप ने नवजात बच्चे को मंदिर में किया दान, पुलिस ने वापस दिलवाया