गोहाना: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी को शिकस्त खानी पड़ी है. बीजेपी के उम्मीदवार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त यहां से कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल के सामने हार गए हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. जीत के बाद इंदुराज ने ईटीवी भारत पर पहली प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज ने कहा कि ये बरोदा की जनता की जीत है. ये 36 बिरादरी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की जीत है. इंदुराज ने कहा कि इस जीत से भूपेंद्र हुड्डा के चंडीगढ़ जाने का रास्ता साफ हो गया है.
इंदुराज ने कहा कि बीजेपी बरोदा विधानसभा के लिए जो घोषणाएं करके भूल गई है. पहली प्राथमिकता उन घोषणाओं को पूरा करवाने की होगी. इंदुराज ने बरोदा की जनता का आभार जताया और कहा कि वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि बरोदा विधानसभा सीट अप्रैल महीने में कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन की वजह से खाली हुई थी. वो इस सीट से 2009, 2014 और 2019 में तीन बार चुनाव जीते थे. इस बार भी ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है.