ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते UP के किसानों ने किया हमला, विधायक बोले अपने किसानों को देंगे हथियार

सोनीपत के जाजल गांव में जमीनी विवाद के चलते यूपी के किसानों ने हरियाणा के किसानों पर हमला बोल दिया. इस हमले में दर्जन किसान घायल हो गए. ये झगड़ा एक बैठक के दौरान हुआ था.

Conflict over land dispute between farmers of Haryana and UP in jajal village
Conflict over land dispute between farmers of Haryana and UP in jajal village
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:54 PM IST

सोनीपत: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच में यमुना की सीमा को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है और आज इसी विवाद को निपटाने के लिए दोनों तरफ के अधिकारी हरियाणा के गांव जाजल में इकट्ठा हुए, लेकिन जब बैठक चल रही थी तभी गांव जाजल और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच में झगड़ा हो गया और इस झगड़े की लाइव तस्वीरें सामने आई है.

जमीनी विवाद के चलते किसानों पर हमला

बता दें कि इस झगड़े में 10 से 12 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको सोनीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों में यमुना क्षेत्र को लेकर काफी समय से सीमा विवाद चल रहा है और इसी सीमा विवाद को निपटाने के लिए दोनों तरफ के अधिकारी हरियाणा के गांव जाजल में इकट्ठा हुए लेकिन उत्तर प्रदेश से आए किसानों ने गांव जाजल में खेत में जुताई करने वाले किसानों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी और गांव जाजल के किसानों को गंभीर चोटे आई है.

जमीनी विवाद के चलते UP के किसानों ने किया हमला, विधायक बोले अपने किसानों को देंगे हथियार

यूपी के किसानों ने ट्रैक्टर भी तोड़े

गांव के किसानों के ट्रैक्टर भी इस पूरी झड़प में तोड़े गए हैं. झगड़े की तस्वीरें सामने आई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है और वहीं इस झगड़े की सूचना मिलने के बाद राई से विधायक मोहनलाल बडोली भी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायल किसानों के हाल चाल जाना. झगड़े के बाद सोनू नाम के किसान ने बताया कि गांव के किसान अपने खेतों की जुताई करने गए हुए थे लेकिन उत्तर प्रदेश के किसानों ने उन पर हमला कर दिया और उन पर ताबड़तोड़ लाठियां और डंडे बरसाए.

बैठक के दौरान हुआ था झगड़ा

दो ट्रैक्टर भी वो छीन कर ले गए. हालांकि जब यह झगड़ा हुआ तब दोनों तरफ से एक मीटिंग अधिकारियों की गांव में चल रही थी. वहीं झगड़े के बाद सिविल अस्पताल में घायल किसानों का हाल चाल पूछने राई से विधायक मोहनलाल बडोली भी पहुंचे, मोहनलाल बडोली ने कहा कि हरियाणा के गांव जाजल के किसानों का उत्तर प्रदेश के गांव निवाड़ा के किसानों के साथ सीमा विवाद को लेकर झगड़ा था और वहां से कुछ शरारती तत्व वहां पर आ गए और किसानों पर हमला बोल दिया जिसमें कई किसान घायल हो गए जबकि कुछ पुलिसवालों को भी चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर के खूनी पुल पर रेलवे पुलिस का पहरा, छठ पर्व को लेकर रेलवे पुलिस ने डाला डेरा

विधायक ने कहा किसानों को देंगे हथियार

मैंने अधिकारियों से इस पूरे मामले में बात की है और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि जाजल गांव के किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर उनको हथियार मुहैया करवाने की कोशिश करेंगे. विधायक ने कहा कि किसानों ने मांग की थी कि उनके पास हथियार नहीं है, जिनकी सुरक्षा को देखते हुए हथियार दिलवाने का प्रयास रहेगा.

सोनीपत: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच में यमुना की सीमा को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है और आज इसी विवाद को निपटाने के लिए दोनों तरफ के अधिकारी हरियाणा के गांव जाजल में इकट्ठा हुए, लेकिन जब बैठक चल रही थी तभी गांव जाजल और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच में झगड़ा हो गया और इस झगड़े की लाइव तस्वीरें सामने आई है.

जमीनी विवाद के चलते किसानों पर हमला

बता दें कि इस झगड़े में 10 से 12 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको सोनीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों में यमुना क्षेत्र को लेकर काफी समय से सीमा विवाद चल रहा है और इसी सीमा विवाद को निपटाने के लिए दोनों तरफ के अधिकारी हरियाणा के गांव जाजल में इकट्ठा हुए लेकिन उत्तर प्रदेश से आए किसानों ने गांव जाजल में खेत में जुताई करने वाले किसानों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी और गांव जाजल के किसानों को गंभीर चोटे आई है.

जमीनी विवाद के चलते UP के किसानों ने किया हमला, विधायक बोले अपने किसानों को देंगे हथियार

यूपी के किसानों ने ट्रैक्टर भी तोड़े

गांव के किसानों के ट्रैक्टर भी इस पूरी झड़प में तोड़े गए हैं. झगड़े की तस्वीरें सामने आई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है और वहीं इस झगड़े की सूचना मिलने के बाद राई से विधायक मोहनलाल बडोली भी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायल किसानों के हाल चाल जाना. झगड़े के बाद सोनू नाम के किसान ने बताया कि गांव के किसान अपने खेतों की जुताई करने गए हुए थे लेकिन उत्तर प्रदेश के किसानों ने उन पर हमला कर दिया और उन पर ताबड़तोड़ लाठियां और डंडे बरसाए.

बैठक के दौरान हुआ था झगड़ा

दो ट्रैक्टर भी वो छीन कर ले गए. हालांकि जब यह झगड़ा हुआ तब दोनों तरफ से एक मीटिंग अधिकारियों की गांव में चल रही थी. वहीं झगड़े के बाद सिविल अस्पताल में घायल किसानों का हाल चाल पूछने राई से विधायक मोहनलाल बडोली भी पहुंचे, मोहनलाल बडोली ने कहा कि हरियाणा के गांव जाजल के किसानों का उत्तर प्रदेश के गांव निवाड़ा के किसानों के साथ सीमा विवाद को लेकर झगड़ा था और वहां से कुछ शरारती तत्व वहां पर आ गए और किसानों पर हमला बोल दिया जिसमें कई किसान घायल हो गए जबकि कुछ पुलिसवालों को भी चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर के खूनी पुल पर रेलवे पुलिस का पहरा, छठ पर्व को लेकर रेलवे पुलिस ने डाला डेरा

विधायक ने कहा किसानों को देंगे हथियार

मैंने अधिकारियों से इस पूरे मामले में बात की है और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि जाजल गांव के किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर उनको हथियार मुहैया करवाने की कोशिश करेंगे. विधायक ने कहा कि किसानों ने मांग की थी कि उनके पास हथियार नहीं है, जिनकी सुरक्षा को देखते हुए हथियार दिलवाने का प्रयास रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.