सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम की छापेमारी से जिलेभर में हड़कंप देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की एक टीम मंगलवार को दलबल के साथ सोनीपत सेक्टर-3 स्थित दमकल विभाग के दफ्तर में पहुंची. इस दौरान दफ्तर में अधिकारियों समेत 6 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले. (CM Flying team in fire department in Sonipat)
सीएम फ्लाइंग की टीम ने दमकल विभाग का सारा रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया तो बहुत सी खामियां पाई गई. ये खामियां विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने कार्य में छोड़ी गई थी, जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने एक रिपोर्ट तैयार कर दी है और उसे विभाग के आला अधिकारियों को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. (CM Flying team raids in sonipat)
निजी और सरकारी संस्थाओं को बिल्डिंग बनाने के लिए फायर एनओसी की जरूरत होती है, जिसको लेकर दमकल विभाग एनओसी जारी करता है. बता दें कि सोनीपत में दमकल विभाग में काफी लंबे समय से इन फाइलों को लेकर अनियमितताएं बरती जा रही थी, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को लगातार मिल रही थी. ऐसे में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम एक्शन मोड में नजर आई और सोनीपत दमकल विभाग में छापेमारी की. (fire department in Sonipat)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि, हमें लंबे समय से दमकल विभाग में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद हमने यहां पर छापेमारी की है. उन्होंने कहा कि यहां के आला अधिकारी भी ड्यूटी से नदारद मिले हैं और 1900 के आसपास जो एनओसी आई थी, उनमें से 400 के आसपास एनओसी रिजेक्ट किया गया है. अभी पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिनकी एनओसी रिजेक्ट की गई है, उनसे संपर्क साधा जा रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार एनओसी क्यों रिजेक्ट की गई है.
ये भी पढ़ें: नूंह के पंचायती राज कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की टीम का औचक निरीक्षण, दफ्तर से नदारद मिले अधिकारी और कर्मचारी