ETV Bharat / state

सोनीपत: किसान आंदोलन में छोटे बच्चों और महिलाओं की लगातार बढ़ रही है हिस्सेदारी - सोनीपत किसान प्रदर्शन कृषि कानून

सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती. तब तक वो यहीं पर डटे रहेंगे.

children and women protest against government in Sonipat
किसान आंदोलन में छोटे बच्चों और महिलाओं की लगातार बढ़ रही है हिस्सेदारी
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:03 AM IST

सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं ताकि केंद्र सरकार उनके सामने झुके और ये तीनों कृषि कानून वापस हो जाए, लेकिन सरकार और किसानों के बीच हो रही वार्तालाप लगातार विफल हो रही है. अब किसान आंदोलन में महिलाओं और छोटे बच्चों की भागीदारी भी बढ़ रही है.

ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो से आपको किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है. अब तो इस आंदोलन में छोटे बच्चों और महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है, जो कि एक ही मांग लेकर इस आंदोलन में आ रहे हैं. वो है तीनों कृषि कानूनों की वापसी.

किसान आंदोलन में छोटे बच्चों और महिलाओं की लगातार बढ़ रही है हिस्सेदारी

सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अब महिला और छोटे बच्चों की हिस्सेदारी में लगातार इजाफा हो रहा है. शुरुआत में जब ये किसान आंदोलन चला तो उस समय केवल पुरुषों की भागीदारी ज्यादा हो रही थी, लेकिन अब जैसे-जैसे ये आंदोलन अपने चरम सीमा पर आ रहा है. तो इस आंदोलन में महिला और छोटे बच्चों की भागीदारी भी बढ़ रही है.

ईटीवी भारत की टीम ने आज आंदोलन में शामिल होने आए पंजाब से छोटे बच्चों और महिलाओं से बातचीत की. बातचीत में छोटे बच्चों ने कहा कि जो ये तीन कृषि कानून सरकार लेकर आई है. ये किसानों के हित में नहीं है. इनको सरकार को वापस ले लेना चाहिए और इसीलिए हम यहां पर पहुंचे हैं. बच्चों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी. तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने लाठियां भांजी, पानी की बौछार की, फिर भी किसानों ने नहीं होने दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

वहीं महिलाओं ने तो कहा कि बेशक उनके किसान यहां पर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं, लेकिन वो भी पीछे नहीं हटेंगी. किसानों के यहां पर आने के बाद वो किसानों की जगह खेती और घर भी संभाल रही हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को पुरुष किसानों से आगे चलकर दिल्ली में कूच करेंगी.

सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं ताकि केंद्र सरकार उनके सामने झुके और ये तीनों कृषि कानून वापस हो जाए, लेकिन सरकार और किसानों के बीच हो रही वार्तालाप लगातार विफल हो रही है. अब किसान आंदोलन में महिलाओं और छोटे बच्चों की भागीदारी भी बढ़ रही है.

ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो से आपको किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है. अब तो इस आंदोलन में छोटे बच्चों और महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है, जो कि एक ही मांग लेकर इस आंदोलन में आ रहे हैं. वो है तीनों कृषि कानूनों की वापसी.

किसान आंदोलन में छोटे बच्चों और महिलाओं की लगातार बढ़ रही है हिस्सेदारी

सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अब महिला और छोटे बच्चों की हिस्सेदारी में लगातार इजाफा हो रहा है. शुरुआत में जब ये किसान आंदोलन चला तो उस समय केवल पुरुषों की भागीदारी ज्यादा हो रही थी, लेकिन अब जैसे-जैसे ये आंदोलन अपने चरम सीमा पर आ रहा है. तो इस आंदोलन में महिला और छोटे बच्चों की भागीदारी भी बढ़ रही है.

ईटीवी भारत की टीम ने आज आंदोलन में शामिल होने आए पंजाब से छोटे बच्चों और महिलाओं से बातचीत की. बातचीत में छोटे बच्चों ने कहा कि जो ये तीन कृषि कानून सरकार लेकर आई है. ये किसानों के हित में नहीं है. इनको सरकार को वापस ले लेना चाहिए और इसीलिए हम यहां पर पहुंचे हैं. बच्चों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी. तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने लाठियां भांजी, पानी की बौछार की, फिर भी किसानों ने नहीं होने दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

वहीं महिलाओं ने तो कहा कि बेशक उनके किसान यहां पर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं, लेकिन वो भी पीछे नहीं हटेंगी. किसानों के यहां पर आने के बाद वो किसानों की जगह खेती और घर भी संभाल रही हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को पुरुष किसानों से आगे चलकर दिल्ली में कूच करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.