सोनीपत: गोहाना के लाठ गांव में यूपी से बच्चों को लाकर खेतों में मजदूरी कराई जा रही थी. जिसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता को मिली. जिसके बाद अधिकारी पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने पाया कि बच्चों से खेतों में धान की रोपाई करवाई जा रही थी.
इस दौरान जब अधिकारी ने बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी के रूप में बताई. वहीं जब अधिकारी ने बच्चों से जन्म प्रमाणपत्र मांगा तो वो नहीं दिखा पाए, जिसके बाद पुलिस की टीम बच्चों को सदर थाना ले आई.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बाहर से आने पर जानकारी छुपाई तो हो सकती है सजा, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
बाल संरक्षण अधिकारी ने ठेकेदार विजेंद्र पंडित और इरसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारी ममता ने बताया कि गांव लाठ निवासी विजेंद्र पंडित बच्चों को उत्तर प्रदेश से लेकर आया था. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा, बच्चों की काउंसलिग करवा कर उन्हें अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा.
इस कार्रवाई के दौरान जिला बाल संरक्षण कार्यालय से सोशल वर्कर कविता, बाल कल्याण समिति की सदस्य पूनम, पुलिस एसआई सुरेश, एएसआई जगबीर शामिल रहे.