ETV Bharat / state

सोनीपत: दो पक्षों के झगड़े में जमकर चले लाठी-डंडे, फिर जाम किया नेशनल हाईवे, यात्री हुए परेशान

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 2:58 PM IST

सोनीपत में पार्कर सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले दो पक्षों के बीच झगड़े में जमकर लाठी डंडे (Fight between two sides in Sonipat) चले. इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. झगड़े के बाद एक पक्ष ने नेशनल हाईवे 44 (चंडीगढ़-दिल्ली रोड) पर जाम लगा दिया.

Chandigarh Delhi National Highway Jam In Sonipat
नेशनल हाईवे पर लगा जाम

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सोमवार देर शाम नेशनल हाईवे 44 (चंडीगढ़-दिल्ली रोड) पर स्थित पार्कर सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले दो पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए. झगड़े के बाद एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हाईवे को जाम कर (Chandigarh Delhi National Highway Jam In Sonipat) दिया. जाम लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत से कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर स्थित पार्कर सोसायटी की है. सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते नौबत यहां तक पहुंच जाती है कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. विवाद में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया.

सोनीपत: दो पक्षों के झगड़े में जमकर चले लाठी-डंडे, फिर जाम किया नेशनल हाईवे, यात्री हुए परेशान

लोगों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने कहा कि दिन में हुए झगड़े को लेकर एक शख्स ने अपने परिवार और अपने साथियों के साथ मिलकर हम पर हमला कर दिया. इसके चलते उनके इन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस में शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई गंभीरता इसकी जांच में नहीं दिखाई जिसके चलते यह वारदात हुई.

बता दें कि नेशनल हाईवे 44 पर जाम लगते ही कई किलोमीटर तक गाड़ियां खड़ी रही. इसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगने की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस ने मोर्चा संभाला. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया. इस घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी गौतम ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था इसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया. इस पूरे मामले में हम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया है. जो भी शिकायत दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सोमवार देर शाम नेशनल हाईवे 44 (चंडीगढ़-दिल्ली रोड) पर स्थित पार्कर सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले दो पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए. झगड़े के बाद एक पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हाईवे को जाम कर (Chandigarh Delhi National Highway Jam In Sonipat) दिया. जाम लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत से कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर स्थित पार्कर सोसायटी की है. सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते नौबत यहां तक पहुंच जाती है कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. विवाद में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया.

सोनीपत: दो पक्षों के झगड़े में जमकर चले लाठी-डंडे, फिर जाम किया नेशनल हाईवे, यात्री हुए परेशान

लोगों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने कहा कि दिन में हुए झगड़े को लेकर एक शख्स ने अपने परिवार और अपने साथियों के साथ मिलकर हम पर हमला कर दिया. इसके चलते उनके इन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस में शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई गंभीरता इसकी जांच में नहीं दिखाई जिसके चलते यह वारदात हुई.

बता दें कि नेशनल हाईवे 44 पर जाम लगते ही कई किलोमीटर तक गाड़ियां खड़ी रही. इसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगने की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस ने मोर्चा संभाला. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया. इस घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी गौतम ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था इसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया. इस पूरे मामले में हम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया है. जो भी शिकायत दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 19, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.