सोनीपत: सोनीपत में तेजी से कोरोना फैल रहा है. ऐसे में कोरोना की रफ्तार कम करने के लिए सोनीपत प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. बिना मास्क पहनने वालों को ना सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनके चालान भी किए जा रहे हैं. इसकी कड़ी में बिना मास्क के घोड़ी पर बैठे दूल्हे का भी पुलिस ने चालान किया.
दरअसल, सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा और डीसी श्याम लाल पुनिया खुद चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों के चालान काट रहे थे. इसी दौरान एक दूल्हा घोड़ी पर बिना मास्क पहने सवार था. ऐसे में पुलिस ने बारात को रुकवाया और दूल्हे का चालान किया.
ये भी पढ़िए: बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा
जानकारी देते हुए हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर ने बताया कि शादी हो रही थी और उसी दौरान एक दूल्हे ने मास्क नहीं लगाया था. इस पर उसका चालान किया गया है.