सोनीपत: जिले में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने पहले ही 20-21 फरवरी को बरसात का अनुमान जताया है. आसमान में तेज बिजली कड़क रही है. अचानक हुई इस बारिश से मौसम फिर से एक बार ठंडा हो गया है.
बारिश से बत्ती गुल
बारिश के कारण शहरभर में कई घंटों तक बिजली गुल रही है. तेज बारिश और शहरभर की बिजली जाने से जन-जीनव काफी प्रभावित रहा. अचानक हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी. शहर की गलियों में पानी भर गया.
अचानक बढ़ी ठंड
फरवरी का महीना समाप्त होने को है लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसका कारण अचानक बारिश का होना है. पिछले एक महीने में कई बार बारिश हो चुकी है. जिसकी वजह से ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है.
आलू और सरसों की फसल में नुकसान
इस बारिश ने सरसों की खेती और आलू की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर चिंता बढ़ा दी है. बारिश की वजह से सरसों की फसल में काफी नुकसान हो सकता है. वहीं की खेती करने वाले किसानों के लिए ये बारिश आफत बनकर बरस रही है.
ये भी पढ़िए: पद्मश्री रानी रामपाल के लिए ये साल लाया खुशियों का त्योहार, परिवार मना रहा दिवाली!
गेहूं के लिए लाभकारी बारिश
वहीं गेहूं के किसानों की बात करें तो उनके लिए ये बारिश सोने का काम कर रही है. अभी गेहूं की बाली में दूध बन रहा है. इस बारिश से गेहूं की फसल के अच्छी होने की संभावना है. बारिश से गेहूं का दाना मोटा और बजनीला पैदा होगा. जिससे किसानों को काफी लाभ होगा.