सोनीपत: गन्नौर के राजपुर गांव के पंच जयपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पंच पर पंचायत की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं. खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुरथल की शिकायत पर थाना बड़ी पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है.
थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि जल्द ही आरोपी पंच को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शिकायत में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुरथल की तरफ से बताया गया कि पंच जयपाल ने पंचायती जमीन पर गोबर-खाद डाल कर अवैध कब्जा कर लिया था. जिसे 7 सितंबर 2018 को गन्नौर अदालत के आदेश के बाद दोबारा ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया गया.
कब्जाधारी पंच जयपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा गया. साथ ही सीएम विंडो पर मिली एक शिकायत के आधार पर उपायुक्त ने 2 दिसंबर 2019 में खंड विकास एवं पंचायत विभाग मुरथल से जानकारी मांगी थी कि पंच जयपाल ने दोबारा पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया है या नहीं? जिस पर गांव के तत्कालीन सचिव मंजीत द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि पंच जयपाल ने फिर से लड़सौली रोड के साथ लगती जमीन पर अवैध कब्जा किया है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम पुलिस ने स्टंटबाजों पर की बड़ी कार्रवाई, 16 हाइब्रिड बाइक जब्त
पंच के दोबारा अवैध कब्जा करने की रिपोर्ट ग्राम सचिव ने विभाग को सौंपी. साथ ही सरपंच राजपुर और दूसरे लोगों के बयान के बाद पंच के खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुरथल की ओर से थाना बड़ी में शिकायत दी गई. जिस पर अब पंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.