ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में उम्मीदवारों को अपने गांवों से मिला खूब प्यार

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:46 AM IST

बरोदा उपचुनाव में उम्मदीवारों को अपने-अपने गांवों से खूब प्यार मिला है. इंदुराज, योगेश्वर और जोगेंद्र अपने गांव में खूब वोट पाने में कामयाब रहे.

baroda byelection candidates villages votes
baroda byelection candidates villages votes

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में अपने लाडलों को घरों में खूब प्यार मिला और वे एक-दूसरे से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे. बीजेपी के योगेश्वर दत्त को उनके गांव भैंसवाल कलां में सबसे ज्यादा वोट मिले तो कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल को रिंढाणा में खूब वोट दिए गए, जबकि इनेलो के जोगेंद्र मलिक को ईशापुर खेड़ी गांव में सबसे ज्यादा वोट मिले. इस तरह से अपने-अपने गांव के प्रत्याशी का लोगों ने खूब साथ दिया.

कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के गांव रिंढाणा में 90 से लेकर 95 नंबर तक बूथ बनाए गए थे, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल को 2588 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को 641 वोट मिले, जबकि इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक को 45 वोट मिल सके. योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल कलां के मिठान पाने में 198 से लेकर 201ए तक बूथ बने हुए थे. इनमें इंदुराज नरवाल को 763 वोट मिले. योगेश्वर दत्त को 1691 वोट मिले, जबकि जोगेंद्र मलिक को 21 वोट मिल सके.

वहीं बावला पाने में 202 से लेकर 206 तक बूथ बनाए गए थे. इसमें इंदुराज नरवाल को 850 वोट मिले. योगेश्वर दत्त को 1522 वोट, जबकि जोगेंद्र मलिक को 29 वोट मिले. इस तरह भैंसवाल कलां गांव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल को 1613 वोट मिले तो भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को 3213 वोट मिले. इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक को 50 वोट मिल सके.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक के गांव ईशापुर खेड़ी में 68 से लेकर 70 तक बूथ बनाए गए थे. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल को 433 वोट मिले, भाजपा से योगेश्वर दत्त को 364 वोट, इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र को 863 वोट मिल सके.

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में अपने लाडलों को घरों में खूब प्यार मिला और वे एक-दूसरे से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे. बीजेपी के योगेश्वर दत्त को उनके गांव भैंसवाल कलां में सबसे ज्यादा वोट मिले तो कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल को रिंढाणा में खूब वोट दिए गए, जबकि इनेलो के जोगेंद्र मलिक को ईशापुर खेड़ी गांव में सबसे ज्यादा वोट मिले. इस तरह से अपने-अपने गांव के प्रत्याशी का लोगों ने खूब साथ दिया.

कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के गांव रिंढाणा में 90 से लेकर 95 नंबर तक बूथ बनाए गए थे, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल को 2588 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को 641 वोट मिले, जबकि इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक को 45 वोट मिल सके. योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल कलां के मिठान पाने में 198 से लेकर 201ए तक बूथ बने हुए थे. इनमें इंदुराज नरवाल को 763 वोट मिले. योगेश्वर दत्त को 1691 वोट मिले, जबकि जोगेंद्र मलिक को 21 वोट मिल सके.

वहीं बावला पाने में 202 से लेकर 206 तक बूथ बनाए गए थे. इसमें इंदुराज नरवाल को 850 वोट मिले. योगेश्वर दत्त को 1522 वोट, जबकि जोगेंद्र मलिक को 29 वोट मिले. इस तरह भैंसवाल कलां गांव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल को 1613 वोट मिले तो भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को 3213 वोट मिले. इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक को 50 वोट मिल सके.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक के गांव ईशापुर खेड़ी में 68 से लेकर 70 तक बूथ बनाए गए थे. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल को 433 वोट मिले, भाजपा से योगेश्वर दत्त को 364 वोट, इनेलो प्रत्याशी जोगेंद्र को 863 वोट मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.