सोनीपतः हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का फिर से नई परियोजनाओं का शिलान्यास का सिलसिला हो गया है. इसी कड़ी में आज सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैबिनट मंत्री कविता जैन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और जनता से चुनावी वादे किए.
शुरू हुआ चुनावी वादों का दौर
हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग सितंबर के महीने में ही तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में लाजमी है कि चुनावी मैदान को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जोरों से लगे हुए हैं. चुनावों से पहले जनता को लुभाने के लिए प्रदेश की मौजूदा सरकार के विधायकों और मंत्रियों ने एक बार फिर से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में शिलान्यासों का सिलसिला शुरू कर दिया है. सोनीपत में कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने आज जिले को करोड़ों की रुपये की सौगात दी. इस दौरान सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी वहां मौजूद रहे.
करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास
सोनीपत में शनिवार को कैबिनट मंत्री कविता जैन ने करीब 30 करोड़ रुपए की परियोजनों का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले तीन सब स्टेशनों और लाखों रुपए के लागत से बनाये गए सामुदायिक केंद्र शामिल है. इसके अलावा 172 लाख की लागत से जुपिटर इंडस्ट्रियल रोड़ का शिलान्यास भी कैबिनेट मंत्री ने किया है. इन सब स्टेशनों का अगले 8 महीनों में निर्माणकार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिनसे अगले साल आने वाली गर्मियों में बिजली किल्लत से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
ये भी पढ़ेंः रोहतक में PM नरेंद्र मोदी की रैली कल, देखिए कैसी है तैयारियां
पीएम से लेकर सीएम तक जुटे तैयारियों में
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए चुनावी मैदान को मजबूत करने का काम सूबे के मुख्यमंत्री पहले ही जन आशीर्वाद यात्रा के तहत शुरू कर चुके हैं. वहीं अब जनता का विश्वास जीतने के लिए 8 सितंबर यानी रविवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में भव्य रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या पीएम मोदी की रोहतक रैली हुड्डा के गढ़ का रंग बदलने में कामयाब होगी या फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा चुनाव में अपनी सीट पर फिर कब्जा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः 'मिशन विधानसभा' पर भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा, चंडीगढ़ जाते वक्त जगह-जगह हुआ स्वागत