सोनीपत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2020 का ऐलान कर दिया है. करीब पौने तीन घंटे के भाषण में निर्मला ने कई नई योजनाओं का ऐलान किया. साथ ही साथ उन्होंने व्यापारियों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए. जिससे व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है. ईटीवी भारत ने गोहाना के व्यापारियों से आम बजट पर प्रतिक्रिया ली.
गोहाना के व्यापारी आम बजट से काफी खुश नजर आए. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को व्यापारियों के हक का बजट पेश करने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की लंबे समय से मांग की थी जीएसटी में सरलीकरण हो. आज जो बजट आया है उसमें व्यापारियों का ध्यान रखा गया है. इसमें छोटे से व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी तक का ध्यान में रखकर केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पेश किया है.
ये भी पढ़िए: हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान
छोटे व्यापारियों को ढाई लाख रुपए तक की टैक्स में छूट देकर भी ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. इस फैसले पर भी सभी व्यापारियों ने सहमति जताई और बजट को अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि बजट से हर वर्ग को खुशी मिली है. फिर चाहे वो किसान हो, टीचर हो या फिर व्यापारी.