सोनीपत: गैंगस्टर रामकरण सोनीपत के गांव बैंयापुर (Sonipat gangster Ramkaran) का रहने वाला है. जहां बुलडोजर ने उसकी कई दुकानों को धराशाई कर दिया. यह संपत्ति हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर रामकरण द्वारा जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी. हालांकि जब जिला प्रशासन इन दुकानों को तोड़ रहा था तो रामकरण के पिता रामफल ने बताया कि मैंने यह संपत्ति अपनी पत्नी के नाम खरीदी थी. मेरे बेटे रामकरण का इस संपत्ति में कोई भी रोल नहीं है.
गैंगस्टर के पिता का कहना है कि मैंने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर रखा है और मुझे जिला प्रशासन द्वारा कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया. रामफल के मुताबिक अगर कोई नोटिस जारी किया गया होता तो मैं उसका जवाब देता. आपको बता दें कि रामकरम बैंयापुर पर हरियाणा के अलग-अलग स्थानों में दो दर्जन से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वो रोहतक जेल में बंद है.
गैंगस्टर रामकरण की दुकानों को ध्वस्त करने वाले जिला योजनाकार अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि इस जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था और यह प्रॉपर्टी 8 से 10 लोगों के नाम पर थी. इसकी जिला योजनाकार विभाग से कोई भी अनुमति बनाने के लिए नहीं दी गई थी. इसके संबंध में हमने जमीन के मालिकों को कई बार नोटिस भी जारी किए लेकिन उनकी तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जिला योजनाकार विभाग करता रहेगा.