ETV Bharat / state

मां की मौत के बाद बीमे की रकम के लिए सगे भाई को उतार दिया मौत के घाट

चंद पैसों के लिए इंसान कितना गिर सकता है और किस हद तक जा सकता है इसका उदाहरण सोनीपत में देखने को मिला, जहां भाई ने अपने सगे भाई (brother murder haryana) को कुछ पैसों की खातिर मौत के घाट उतार दिया.

sonipat murder
sonipat murder
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:09 PM IST

सोनीपतः आपने लालच में क्राइम(haryana crime) की कई वारदातें देखी और सुनी होंगी, लेकिन ऐसी वारदातें कम ही होती हैं. जिले में एक मंजीत नाम के शख्स ने मात्र 2 लाख रुपये के लिए अपने सगे भाई को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया(brother murder brother). दरअसल इनकी मां का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था. जिसके नाम पर 2 लाख रुपये का बीमा था. ये बीमे की रकम अपने भाई के साथ ना बांटनी पड़े इसलिए मंजीत ने अपने ही भाई को मौत की नींद सुला दिया.

अब आपको पूरी कहानी समझाते हैं, राकेश और मंजीत नाम के दो सगे भाई सोनीपत के रोहट गांव में रहते थे. इनकी मां की जब मृत्यु हुई तो इन्हें पता चला कि मां के नाम 2 लाख रुपये का बीमा है. इसी बीमे के कागजात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ा कि मंजीत ने राकेश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मंजीत खुद ही अपने भाई की लाश को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचा. जब पुलिस वहां पहुंची और मंजीत को लगा कि वो फंस जाएगा तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक कहानी गढ़ी.

मंजीत ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा ने राकेश पर अपने साथियों के साथ हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी छानबीन की तो उसे मंजीत पर शक हुआ. पुलिस ने जब मंजीत से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी उगल दी. और बताया किस मां की बीमा पॉलिसी के कागज राकेश के पास रखे थे उसने नहीं दिये तो मैंने उसे मार दिया.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में रिश्तों का कत्ल! छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर्फ गाली देने पर उतारा मौत के घाट

अब मंजीत पुलिस की गिरफ्त में है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि 10 अगस्त को भी सोनीपत से एक ऐसी ही वारदात सामने आई थी जहां मात्र गाली देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था. और अगले ही दिन अब मात्र 2 लाख रुपये के लिए एक सगे भाई ने दूसरे की हत्या कर दी.

सोनीपतः आपने लालच में क्राइम(haryana crime) की कई वारदातें देखी और सुनी होंगी, लेकिन ऐसी वारदातें कम ही होती हैं. जिले में एक मंजीत नाम के शख्स ने मात्र 2 लाख रुपये के लिए अपने सगे भाई को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया(brother murder brother). दरअसल इनकी मां का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था. जिसके नाम पर 2 लाख रुपये का बीमा था. ये बीमे की रकम अपने भाई के साथ ना बांटनी पड़े इसलिए मंजीत ने अपने ही भाई को मौत की नींद सुला दिया.

अब आपको पूरी कहानी समझाते हैं, राकेश और मंजीत नाम के दो सगे भाई सोनीपत के रोहट गांव में रहते थे. इनकी मां की जब मृत्यु हुई तो इन्हें पता चला कि मां के नाम 2 लाख रुपये का बीमा है. इसी बीमे के कागजात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ा कि मंजीत ने राकेश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मंजीत खुद ही अपने भाई की लाश को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचा. जब पुलिस वहां पहुंची और मंजीत को लगा कि वो फंस जाएगा तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक कहानी गढ़ी.

मंजीत ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा ने राकेश पर अपने साथियों के साथ हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी छानबीन की तो उसे मंजीत पर शक हुआ. पुलिस ने जब मंजीत से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी उगल दी. और बताया किस मां की बीमा पॉलिसी के कागज राकेश के पास रखे थे उसने नहीं दिये तो मैंने उसे मार दिया.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में रिश्तों का कत्ल! छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर्फ गाली देने पर उतारा मौत के घाट

अब मंजीत पुलिस की गिरफ्त में है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि 10 अगस्त को भी सोनीपत से एक ऐसी ही वारदात सामने आई थी जहां मात्र गाली देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था. और अगले ही दिन अब मात्र 2 लाख रुपये के लिए एक सगे भाई ने दूसरे की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.